Iqra Hasan Viral Video: गले में भगवा पटका पहन कांवडियों की सेवा में जुटीं मुस्लिम सांसद इकरा हसन
सपा सांसद इकरा हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इकरा हसन भगवा दुपट्टा ओढ़कर कांवड़ियों को प्रसाद बांटती नजर आ रही हैं. दरअसल, इकरा एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं थीं, जहां उन्हें सम्मानस्वरूप भगवा पटका पहनाया गया, जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार कर श्रद्धालुओं की सेवा भी की.
Iqra Hasan Viral Video: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो भगवा रंग का दुपट्टा ओढ़े कांवड़ियों को प्रसाद बांटती नजर आ रही हैं. ये दृश्य बेहद भावुक करने वाला है - एक मुस्लिम महिला सांसद श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी हैं, और उनके चेहरे पर सम्मान और श्रद्धा का भाव साफ दिखाई दे रहा है. दरअसल इकरा हसन एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंची थीं, जहां आयोजकों ने उन्हें सम्मान स्वरूप भगवा पटका पहनाया. उन्होंने न सिर्फ उस सम्मान को स्वीकार किया, बल्कि उसी भगवा पटके में प्रसाद भी बांटा.


