score Card

हे भगवान ये क्या हो रहा है...बेटे की प्रेमिका को पिता से हुआ प्यार, दोनों ने रचाई शादी, अब बुलाना पड़ेगा 'मां'

वायरल पोस्ट के अनुसार, बिहार के अररिया के रहने वाली नेहा का सुमंत के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे.इसको लेकर सुमंत ने नेहा को अपने पिता राजा राम प्रसाद से मिलाया कि हमारी जोड़ी को एनओसी दो तो हम- दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के अररिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से ही शादी कर ली. सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीर में एक अधेड़ उम्र का शख्स युवती संग शादी के जोड़े में नजर आ रहा है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि राजा राम प्रसाद नाम के अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपने ही बेटे की प्रेमिका संग शादी कर ली.

कई वर्षों से चल रहा था नेहा सुमंत का प्यार

वायरल पोस्ट के अनुसार, बिहार के अररिया के रहने वाली नेहा का सुमंत के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे.इसको लेकर सुमंत ने नेहा को अपने पिता राजा राम प्रसाद से मिलाया कि हमारी जोड़ी को एनओसी दो तो हम- दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएं.

वायरल पोस्ट में आगे बताया गया है कि पिता राजा राम प्रसाद की सरकारी नौकरी है और उनकी पत्नी के देहांत हुए पांच वर्ष हो गए थे. जब सुमंत अपनी शादी के लिए नेता को अपने पापा से मिलवाया तो पहली ही नजर में पापा को नेता से और नेहा को पापा से प्यार हो गया. 

नेहा ने भी डिसाइड किया कि बेरोजगार बेटे से अच्छा तो सरकारी नौकरी वाले इसके पापा है, और फिर जो नेहा सुमंत की जीवन संगिनी बन रही थी वो अब उनकी माँ बन गई है.सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही ये स्टोरी अररिया, बिहार की बताई जा रही है और thejbt.com इसकी पुष्टि नहीं करता. 

calender
13 February 2025, 02:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag