हे भगवान ये क्या हो रहा है...बेटे की प्रेमिका को पिता से हुआ प्यार, दोनों ने रचाई शादी, अब बुलाना पड़ेगा 'मां'
वायरल पोस्ट के अनुसार, बिहार के अररिया के रहने वाली नेहा का सुमंत के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे.इसको लेकर सुमंत ने नेहा को अपने पिता राजा राम प्रसाद से मिलाया कि हमारी जोड़ी को एनओसी दो तो हम- दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएं.

बिहार के अररिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के पिता से ही शादी कर ली. सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीर में एक अधेड़ उम्र का शख्स युवती संग शादी के जोड़े में नजर आ रहा है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि राजा राम प्रसाद नाम के अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपने ही बेटे की प्रेमिका संग शादी कर ली.
कई वर्षों से चल रहा था नेहा सुमंत का प्यार
वायरल पोस्ट के अनुसार, बिहार के अररिया के रहने वाली नेहा का सुमंत के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे.इसको लेकर सुमंत ने नेहा को अपने पिता राजा राम प्रसाद से मिलाया कि हमारी जोड़ी को एनओसी दो तो हम- दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएं.
वायरल पोस्ट में आगे बताया गया है कि पिता राजा राम प्रसाद की सरकारी नौकरी है और उनकी पत्नी के देहांत हुए पांच वर्ष हो गए थे. जब सुमंत अपनी शादी के लिए नेता को अपने पापा से मिलवाया तो पहली ही नजर में पापा को नेता से और नेहा को पापा से प्यार हो गया.
बिहार में सरकारी नौकरी का क्रेज देखिए
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 11, 2025
अररिया, बिहार की रहने वाली नेहा का सुमंत के साथ विगत कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
दोनों शादी करना चाहते थे। इस बाबत सुमंत ने नेहा को अपने पापा राजा राम प्रसाद से मिलाया, कि आप हमारी जोड़ी को एनओसी दो तो हम-दोनों परिणय सूत्र में बंध… pic.twitter.com/kQwolcze4j
नेहा ने भी डिसाइड किया कि बेरोजगार बेटे से अच्छा तो सरकारी नौकरी वाले इसके पापा है, और फिर जो नेहा सुमंत की जीवन संगिनी बन रही थी वो अब उनकी माँ बन गई है.सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही ये स्टोरी अररिया, बिहार की बताई जा रही है और thejbt.com इसकी पुष्टि नहीं करता.


