दूध से शुद्धि, फिर काटा Happy Divorce वाला केक... वायरल हुआ शख्स का तलाक सेलिब्रेशन Video
Viral Divorce Video: एक शख्स ने अपने तलाक को दुख का नहीं बल्कि जश्न का मौका बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह अपनी मां से दूध का अभिषेक करवाते और केक काटते नजर आया. यह अनोखा जश्न और उसका कैप्शन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

Viral Divorce Video: हर रिश्ते का अंत दुख या खामोशी से नहीं होता, कुछ लोग इसे नई शुरुआत का जश्न बना लेते हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपने तलाक को ऐसे ही खुशी के मौके में बदल दिया. उसने न केवल केक काटा, बल्कि अपनी नई जिंदगी की शुरुआत का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया.
इस दौरान जो बात सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही, वह यह थी कि तलाक के बाद उसने अपनी पूर्व पत्नी को 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद देकर यह नया अध्याय शुरू किया. उसके इस सेलिवब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मां ने की बेटे की दूध से शुद्धि
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जमीन पर बैठा है और उसकी मां उसके ऊपर दूध डाल रही हैं. इस प्रक्रिया को अभिषेकम कहा जाता है, जो आमतौर पर भगवान शिव की पूजा में किया जाता है. लेकिन इस बार इसे एक अलग ही रूप में देखा गया विवाह के अंत और नए जीवन की शुरुआत के प्रतीक के रूप में.
रिवाज के बाद, वीडियो में वह शख्स नए कपड़ों में तैयार होकर कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आता है.
काटा हैपी डिवोर्स वाला केक
इसके बाद वीडियो में वह व्यक्ति एक चॉकलेट केक काटते हुए दिखाई देता है, जिस पर लिखा था, हैप्पी डिवोर्स 120 ग्राम गोल्ड 18 लाख कैश. वह खुशी-खुशी केक काटते हुए अपने परिवार के साथ मुस्कुराता नजर आया.
वीडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा, "कृपया खुश रहें और खुद का जश्न मनाएं और उदास न हों. 120 ग्राम सोना और 18 लाख नकद लिया नहीं दिया. सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं. मेरी जिंदगी, मेरे नियम, सिंगल और हैप्पी."
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और अब तक इसे तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प रहीं कुछ ने इसे मम्मास बॉय का उदाहरण बताया तो कुछ ने इस नई शुरुआत की तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा, "मम्मास बॉय! अब वह बेहतर जगह पर है." दूसरे ने कमेंट किया, "तुम्हारी मां को तुम्हें दूध पिलाते देखकर बच्ची के लिए बहुत खुशी हुई. मुझे सब समझ आ गया."
एक और व्यक्ति ने कहा, "मुझे लगता है आपकी पत्नी ने एक जहरीले रिश्ता खत्म कर दिया है. उन्हें बधाई. आप अपनी मां के साथ ही रहें."
कुछ यूजर्स ने तो सलाह तक दे डाली, "प्यारी लड़कियों, अगर तुम अपनी जिंदगी में शांति से रहना चाहती हो तो कृपया मम्मी के लड़के से दूर रहो, अन्यथा अपने जीवन की सबसे बड़ी आपदा देखने के लिए तैयार हो जाओ."
एक महिला ने मजाकिया अंदाज में लिखा,"मेरी सास भी ऐसी ही खुशी मन रही होती पर मैं जरा धीरे किसम की बहू थी, सब झेल गई और उनकी छत पर मूंग दाल रही हूं."


