ऋषिकेश में राफ्टिंग बना मौत का सफर, तेज बहाव में बहा युवक, देखें रूह कंपा देने वाला Video
ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबने से 28 साल के सागर नेगी की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना ने एडवेंचर टूरिज्म की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

उत्तराखंड के ऋषिकेश में हर साल हजारों पर्यटक बेहतरीन अनुभव और एडवेंचर के लिए पहुंचते हैं. बंजी जंपिंग से लेकर रिवर राफ्टिंग तक, यहां का हर रोमांच पर्यटकों को आकर्षित करता है. लेकिन, जितना रोमांच इन खेलों में होता है, उतना ही बड़ा खतरा भी छिपा रहता है. एक बार फिर एक दुखद हादसे ने राफ्टिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये दर्दनाक हादसा टिहरी जिले के मुनिकीरेती क्षेत्र में हुआ, जहां शिवपुरी से शुरू हुई राफ्टिंग यात्रा के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 28 साल के सागर नेगी के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ रोमांचक यात्रा पर ऋषिकेश आया था.
तेज बहाव में फंसी राफ्ट
मिली जानकारी के अनुसार, सागर और अन्य पर्यटक जब राफ्टिंग कर रहे थे, तभी गरुड़छट्टी पुल के पास तेज धारा में फंसने से राफ्ट असंतुलित हो गई. इसी दौरान सागर अपना संतुलन खो बैठा और गंगा में गिर गया. राफ्ट में सवार अन्य लोग उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तेज बहाव ने उसे दूर खींच लिया.
वायरल वीडियो से हिसा इंटरनेट
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सागर नेगी को राफ्ट में दोबारा चढ़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है, वहीं कुछ अन्य लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन गंगा की धारा इतनी तेज थी कि उसे बचाना संभव नहीं हो पाया. ये वीडियो 18 अप्रैल को शेयर किया गया था और इसे अब तक 3000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए एक युवक नदी में गिर गया। जिससे देहरादून निवासी युवक सागर नेगी की मौत हो गई। pic.twitter.com/QPc1UGtMmS
— bhUpi Panwar (@askbhupi) April 17, 2025
गाइड ने किया CPR, लेकिन नहीं बची जान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सागर को जब राफ्टिंग गाइड और अन्य लोगों ने बाहर निकाला, तब वो बेहोश था. गाइड ने मौके पर ही उसे CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं आया. सागर को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सीनियर सब-इंस्पेक्टर योगेश पांडे ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब 6 लोगों का समूह मुनिकीरेती में राफ्टिंग कर रहा था. टापवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने जानकारी दी कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. प्रशासन ने पर्यटकों से राफ्टिंग के दौरान सभी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.


