Viral Video: 'मैं वापस आऊंगा...' गाने से बच्चे ने जीता दिल, सोनू निगम से हुई तुलना
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से फैल रहा है. इस क्लिप में एक बच्चा बॉर्डर फिल्म के प्रसिद्ध गाने को गाते हुए नजर आ रहा है. उसकी मासूमियत और गायकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया है.

Viral Video: भारत इस समय 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है. स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में एक बच्चे ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म बॉर्डर का मशहूर गाना 'मैं वापस आऊंगा...' गा रहा है.
बच्चे की गायकी ने बनाया माहौल
आपको बता दें कि वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा माइक हाथ में लिए बेहद सुर में गाना गा रहा है. उसकी सुरीली आवाज ने आसपास खड़े लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चे का गाने का तरीका और एक्सप्रेशन इतने बेहतरीन हैं कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. उसके सुर और ताल को सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई प्रोफेशनल सिंगर गा रहा हो.
इतना बड़िया तो इस गाने को सोनू निगम ने भी नहीं गया था
pic.twitter.com/G5Bt5UvKkE— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) January 24, 2025
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
वहीं आपको बता दें कि यह वीडियो ट्विटर पर @HasnaZaruriHai नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ''बच्चे की आवाज सोनू निगम जैसी लग रही है.'' वहीं, एक अन्य यूजर ने उसकी प्रतिभा की तारीफ की और कहा कि किसी से तुलना करना उचित नहीं है.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
बताते चले कि सोशल मीडिया पर लोग बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ बच्चे की प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत के युवा कितने हुनरमंद हैं.


