score Card

ढोल-मंजीरा-तबले की धुन पर बना सैंयारा भजन, Video देख हंसते-हंसते थक जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर सैंयारा का नया भजन वर्जन वायरल हो गया है. हारमोनियम, ढोल-मंजीरा और तबले की धुन पर गाने की शुरुआत होते ही यूजर्स झूमने लगते हैं. वीडियो देख यूजर खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sainyaara Bhajan: सोशल मीडिया पर सैंयारा का क्रेज अब तक थम नहीं रहा है. फिल्म का यह गाना पहले ही लोगों की जुबान पर छाया हुआ था और अब इसके नए भजन वर्जन ने सबको हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किया गया यह वीडियो लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

इस नए सैंयारा भजन वर्जन ने ओरिजिनल गाने की धुन में पूरी नई जान डाल दी है. गायिका हारमोनियम पर धुन के साथ गाना शुरू करती हैं और जैसे ही वह कहती हैं तू पास है मेरे पास है जैसे मेरा कोई..., देखने वाले लोग झूमने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कई यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ सैंयारा भजन

यह सैंयारा भजन वीडियो इंस्टाग्राम पर @kartik_tabla_official हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाने की शुरुआत हारमोनियम से होती है और फिर मंजीरा, तबला और पियानो की धुन के साथ जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता जाता है.

यूजर्स वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब तक इस वायरल वीडियो को 2 मिलियन से अधिक व्यूज, 68 हजार लाइक्स और 21,770 कमेंट्स मिल चुके हैं. 

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वायरल 'सैंयारा भजन' वीडियो को लेकर यूजर्स की मजेदार रिएक्शन्स का तांता लगा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, "बेटर डेन ऑरिजनल", तो वहीं कुछ ने हंसी रोकते हुए कमेंट किया, "ये क्या है, ये सैंयारा का भूत कब खत्म होगा?". वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स झूमते हुए और डांस करने वाले इमोजी शेयर कर अपनी मस्ती भी दिखा रहे हैं.

calender
07 September 2025, 10:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag