ये क्या खिला रहे है...! वायरल हुए आइसक्रीम से टॉप किए गए फ्रेंच फ्राइज़, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
भीषण गर्मी में राहत देने वाली आइसक्रीम अब नए ट्विस्ट के साथ वायरल हो रही है- लंदन के एक रेस्टोरेंट ने पेश की फ्रेंच फ्राइज़ के साथ परोसी जाने वाली 'ग्लेज़्ड पोटैटो सॉफ्ट सर्व', जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.

भीषण गर्मी में आइसक्रीम एक ऐसी चीज़ है जो पलभर में राहत दे देती है. स्वाद और ठंडक का ये अनोखा संगम बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी का पसंदीदा होता है. चाहे क्लासिक वैनिला हो, चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी या फिर कुछ हटके जैसे मैंगो चिली, माचा या कुकी डो- हर मूड और स्वाद के लिए कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
लेकिन जब आपको लगता है कि आइसक्रीम की दुनिया में आपने सब कुछ देख लिया है, तभी इंटरनेट कुछ ऐसा दिखा देता है जो दिमाग घुमा देता है. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें सॉफ्ट सर्व आइसक्रीम को आलू फ्राइज़ के साथ परोसा जा रहा है. जी हां, आपने सही पढ़ा- आइसक्रीम और फ्रेंच फ्राइज़ का कॉम्बो.
'ग्लेज़्ड पोटैटो सॉफ्ट सर्व'
इस अनोखे कॉम्बो को पेश किया है लंदन स्थित मशहूर आइसक्रीम रेस्टोरेंट Chin Chin Ice Cream ने. वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @digitaldiarylondon पर शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस डिश का नाम है 'Glazed Potato Soft Serve', जिसमें मलाईदार सॉफ्ट सर्व आइसक्रीम को गर्मागर्म फ्रेंच फ्राइज़ के साथ परोसा जाता है और ऊपर से डाला जाता है आलू के छिलकों से बना खास सॉस.
मीठे और नमकीन का परफेक्ट मेल!
हालांकि पहली नजर में ये जोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन फूड लवर्स को ये अनोखा मेल काफी भा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं इस डिश को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. कुछ यूजर्स ने इस स्वाद को नमकीन और मीठे का परफेक्ट ब्लेंड बताया.
इंटरनेट यूजर्स ने क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा- फ्राइज खाने का ये मेरा पसंदीदा तरीका है! दूसरे ने कहा, "ये बहुत अच्छा लग रहा है." एक टिप्पणी में लिखा गया, "निश्चित रूप से प्रयास करें! नमकीन और मीठा बहुत अच्छा है।" एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत दिलचस्प लग रहा है।" वहीं एक ने कहा कि मैं वास्तव में ये कोशिश करूंगा!
खाने के शौकीनों के लिए नया
अगर आप भी स्वाद में कुछ नया ट्राय करने के शौकीन हैं, तो ये डिश आपकी टेस्ट बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. फ्रेंच फ्राइज़ और आइसक्रीम का ये मेल आपको चौंकाएगा भी और खुश भी करेगा.


