score Card

आंधी में डरावना नजारा... पेड़ भूत की तरह उड़ने लगा, देखें वायरल वीडियो

पेड़ की बनावट भी कुछ ऐसी है कि दूर से देखने पर ऐसा महसूस होता है जैसे कोई दानव अपने पंख फैलाकर हमला करने ही वाला हो. वीडियो देखकर लोग मजाक में कह रहे हैं कि अगर किसी ने इसे रात के अंधेरे में देख लिया, तो डर के मारे उसकी जान ही निकल जाती.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Viral News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के दिलों में डर और हैरानी दोनों पैदा कर दी है. वीडियो में एक विशाल पेड़ है जो तेज हवा के झोंकों से इस तरह हिल रहा है जैसे कोई भयानक दानव जंगल में वापसी कर रहा हो. पेड़ की शाखाएं और पत्ते इस कदर कांप रहे हैं कि देखने वाले भी दंग हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बगीचों में सुकून से टहलना मुमकिन रहेगा या वहां भूत-प्रेत का आतंक होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग इस डरावने पेड़ को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कहीं इसे 'शैताननुमा' पेड़ कह रहे हैं तो कहीं इसे देखकर मजाक भी बना रहे हैं. आइए जानते हैं इस वीडियो और लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में.

हवा से उड़ते पेड़ ने बढ़ाई लोगों की सांसें

वीडियो में दिखाई दे रहा पेड़ इतनी तीव्रता से हिल रहा है कि उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई भूत या दानव नाच कर रहा हो. उसकी शाखाएं और पत्ते इस कदर हिल रहे हैं कि दूर से देखने पर वह किसी भयानक जीव का रूप धारण कर चुका हो. इस पेड़ की बनावट और उसकी डुलती हुई छटा देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. खासकर अगर ये दृश्य रात में होता तो लोगों के लिए यह और भी खौफनाक हो सकता था.

सोशल मीडिया यूजर्स का प्रतिक्रिया

लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, 'मम्मी, ट्री एक्सॉरसिस्ट बुला लो', तो वहीं एक और ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'इस पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने वाले टॉपर नहीं, टेररिस्ट बन सकते हैं'. सोशल मीडिया पर लोगों तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. यह वीडियो @_Dibyanshu73 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की भरमार है, जिसमें कुछ यूजर्स ने इसे प्रकृति के रहस्यों के तौर पर देखा है तो कुछ ने इसे भूतिया बता डाला. एक यूजर ने लिखा, 'प्रकृति के रंग निराले ये तो सुना था, भूतिया भी हो सकते हैं आज देख भी लिया', जबकि एक अन्य ने कहा, 'भाई रात को इस गार्डन में छोड़ आओ किसी को तो सुबह उसकी लाश ही वापस आएगी'. वहीं कुछ ने इस पेड़ की भव्यता की भी तारीफ की, जैसे एक यूजर ने लिखा, 'जय हो प्रभु, आपकी माया निराली है'.

क्या इस पेड़ के पीछे है कोई रहस्य?

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग चिंतित हैं कि क्या यह सिर्फ हवा का खेल है या इसके पीछे कोई अलौकिक शक्ति छिपी है. बड़े-बड़े पेड़ हवा में इस कदर डोलते हैं कि कभी-कभी वे असामान्य और डरावने लगने लगते हैं, लेकिन इस वीडियो ने इसे एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. भले ही यह केवल प्राकृतिक घटना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर बनी चर्चाएं दर्शाती हैं कि लोग रहस्यों और अंधविश्वासों से कितना प्रभावित होते हैं.

calender
03 August 2025, 01:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag