Video: नशे में धुत शख्स ने रेलवे प्लेटफॉर्म को बना दिया हाइवे, ट्रेन के बिल्कुल पास पहुंची कार
मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक नशे में धुत युवक ने कार प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर चढ़ा दी. कार वहां पहले से खड़ी ट्रेन के पास तक पहुंच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Meerut Cantt Railway Station: मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर-1 शुक्रवार रात एक युवक ने नशे की हालत में अपनी कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म चढ़ा दी. प्लेटफॉर्म पर पहले से खड़ी ट्रेन के पास तक कार जा पहुंची, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया.
वहां मौजूद लोगों के अनुसार, युवक ने बेकाबू होकर कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया और तेजी से आगे बढ़ते हुए कई बेंचों को नुकसान पहुंचाया. वहां मौजूद यात्रियों ने किसी तरह कार को रोका और आरोपी को बाहर खींचकर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.
मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर एक सेना का जवान नशे की हालत में कार लेकर सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच गया। इसी दौरान ट्रेन आ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस व कर्मचारियों ने 20 मिनट बाद युवक को पकड़ा।#Meerut #RailwayStation #CanttStation #IndianRailways pic.twitter.com/tKeW5Y7HtS
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) August 2, 2025
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पास तक पहुंची कार
शुक्रवार रात को एक अल्टो कार सीधे मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर चढ़ गई. कार ट्रेन के बेहद करीब तक पहुंच गई और प्लेटफॉर्म पर रखी बेंचों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ी. यात्रियों ने डर के मारे इधर-उधर भागना शुरू कर दिया जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
लोगों ने घेरकर पकड़ा आरोपी
घटना के दौरान मौजूद यात्रियों ने साहस दिखाते हुए कार को रोका और चालक को बाहर निकाला. आरोपी ने अपनी पहचान संदीप के रूप में दी और दावा किया कि वह सेना का जवान है. उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी है, जबकि उसकी कार झारखंड नंबर की है. शुरुआती जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है.
फिलहाल जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है कि आरोपी का असली बैकग्राउंड क्या है और वह प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंचा.


