'सिंगल हो? टेंशन मत लो... सिंगल लौंडों के लिए खुशखबरी! वैलेंटाइन डे पर अब किराये पर मिलेगी गर्लफ्रेंड, जानिए कैसे
अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर अकेलेपन से परेशान हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन ट्रेंड में है – गर्लफ्रेंड किराए पर लेने की सर्विस! जी हां, चीन और जापान में ये सर्विस खूब पॉपुलर हो रही है, जहां कुछ समय के लिए किराए पर गर्लफ्रेंड मिल सकती है. यहां तक कि भारत में भी 2024 में बॉयफ्रेंड रेंट करने की सर्विस शुरू हुई थी! लेकिन सवाल ये है कि क्या अब इंडिया में भी किराए पर गर्लफ्रेंड मिलने वाली है? पूरी डिटेल जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें!

Valentine's Day: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर कपल्स का प्यार हर जगह बिखरा रहता है. पार्क, कैफे, मॉल और सोशल मीडिया – हर तरफ सिर्फ प्यार ही प्यार नजर आता है. लेकिन सिंगल लोगों के लिए ये दिन किसी इम्तिहान से कम नहीं होता. जब हर कोई अपने पार्टनर संग टाइम स्पेंड कर रहा होता है, तो बेचारे सिंगल लड़के सिर्फ देखने और जलने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. पर अब घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि सिंगल्स के लिए एक नई और दिलचस्प सर्विस ट्रेंड में है – किराए पर गर्लफ्रेंड!
कैसे शुरू हुई गर्लफ्रेंड रेंट पर देने की सर्विस?
ये कोई नई चीज़ नहीं है. चीन और जापान में ये ट्रेंड पहले से मौजूद है. साल 2018 में चीन में एक सर्विस शुरू की गई थी, जिसमें 20 मिनट के लिए 10 रुपये देकर कोई भी मॉल में अपनी किराए की गर्लफ्रेंड के साथ घूम सकता था. हालांकि, उसे बाहर ले जाने की इजाजत नहीं थी. ये सर्विस उन सिंगल लड़कों के लिए थी जो वैलेंटाइन डे पर अकेले न रहें और फील करें कि उनके पास भी कोई है.
अब ऑनलाइन भी आ गई है ये सर्विस!
आज के डिजिटल जमाने में हर चीज ऑनलाइन हो रही है, तो भला गर्लफ्रेंड रेंट पर लेने की सर्विस कैसे पीछे रहती? चीन और जापान में अब ये ऑनलाइन हो चुकी है. बस एक ऐप खोलिए, अपनी पसंद की प्रोफाइल चुनिए और कुछ देर के लिए अपने अकेलेपन को दूर भगाइए.
क्या भारत में भी है ये सर्विस?
भारत में फिलहाल गर्लफ्रेंड रेंट पर लेने की सर्विस तो नहीं है, लेकिन 2024 में बॉयफ्रेंड रेंट पर लेने की सर्विस जरूर शुरू की गई थी. इस सर्विस के तहत अच्छे दिखने वाले लड़कों की प्रोफाइल मांगी गई थी. मजेदार बात ये थी कि जब इस सर्विस के बारे में एक लड़की को पता चला, तो उसने भी खुद को ‘किराए की गर्लफ्रेंड’ बनने के लिए रजिस्टर कर दिया था!
बेंगलुरु और मुंबई में हुई थी कोशिश, लेकिन…
बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में इस तरह की सर्विस की शुरुआत जरूर हुई थी, लेकिन डेटिंग ऐप्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से ये ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. अब भारत में इस तरह की कोई एक्टिव सर्विस नहीं दिखती.
क्या भारत में दोबारा शुरू हो सकती है ये सर्विस?
फिलहाल तो भारत में ऐसी कोई सर्विस ऑफिशियली मौजूद नहीं है, लेकिन जिस तरह से वेस्टर्न कल्चर और ऑनलाइन ट्रेंड्स बढ़ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में ऐसी कोई सर्विस दोबारा आ सकती है. और अगर ऐसा हुआ, तो वैलेंटाइन डे पर सिंगल लड़कों की टेंशन काफी हद तक खत्म हो जाएगी! तो सिंगल भाई लोग, टेंशन मत लो! अगर इंडिया में ये सर्विस फिर से आई, तो शायद अगला वैलेंटाइन डे आपके लिए भी खास बन सकता है!


