‘एनाबेले डॉल’ को लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप, आग और गायब होने की अफवाहों पर सस्पेंस!
एनाबेले डॉल के लुइसियाना टूर के दौरान गायब होने की अफवाह ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया, जिसे बाद में झूठा बताया गया. NESPR ने पुष्टि की कि डॉल कनेक्टिकट के म्यूज़ियम में पूरी तरह सुरक्षित है.

अमेरिका की कुख्यात 'हॉरर डॉल' एनाबेले एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में लुइसियाना में हुई एक पैरानॉर्मल टूर के दौरान ये अफवाह फैल गई कि एनाबेले डॉल गायब हो गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. कुछ लोगों ने इस डॉल के अचानक 'गायब' हो जाने को व्हाइट कैसल, लुइसियाना स्थित ऐतिहासिक नॉटवे रिसॉर्ट में लगी आग से जोड़कर साजिश की थ्योरी तक गढ़ दी. हालांकि, ये खबर बाद में झूठी निकली.
एनाबेले डॉल दरअसल एक 'Raggedy Ann' डॉल है जो अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित वारेंस ऑकल्ट म्यूज़ियम में सुरक्षित रूप से रखी गई है. डरावने किस्सों और हॉरर फिल्मों का चेहरा बन चुकी इस डॉल के इर्द-गिर्द एक बार फिर अफवाहों ने जोर पकड़ा, जब स्थानीय लोगों ने दावा किया कि टूर में उन्हें एनाबेले नजर नहीं आई.
डॉल पूरी तरह सुरक्षित
इन अफवाहों के बाद NESPR (New England Society for Psychic Research) के डैन रिवेरा ने वारेंस ऑकल्ट म्यूज़ियम से एक वीडियो साझा किया, जिसमें एनाबेले डॉल को सुरक्षित तरीके से म्यूज़ियम में दिखाया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि आज सुबह कुछ अजीबोगरीब इंटरनेट अफवाहें चल रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि हमने एनाबेले को खो दिया है. वो खोई नहीं है और यहां NESPR के साथ डैन रिवेरा ये साबित कर रहे हैं कि वो कनेक्टिकट के संग्रहालय के अंदर अपने घर वापस आ गई है.. अभी के लिए. और नहीं, एनाबेले को शिकागो में नहीं होना चाहिए.
अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि हालिया आगजनी की घटना और एनाबेले डॉल के बीच कोई संबंध नहीं है. ये डॉल म्यूज़ियम में कांच के एक केस के अंदर सुरक्षित रखी गई है.
1970 के दशक में शुरू हुई थी एनाबेले की कहानी
एनाबेले डॉल की कहानी 1970 के दशक में शुरू हुई जब मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लोरेन वॉरेन ने दावा किया कि ये डॉल किसी आत्मा द्वारा वशीभूत है. इसके बाद एनाबेले हॉरर फिल्मों और कहानियों में सबसे खतरनाक 'हॉन्टेड' ऑब्जेक्ट के तौर पर सामने आई. हालांकि असलियत में ये डॉल कोई डरावना खिलौना नहीं, बल्कि एक आम 'Raggedy Ann' डॉल है, जिसे म्यूज़ियम में विशेष निगरानी में रखा गया है.


