score Card

तमिलनाडु के राज्यपाल ने 73 की उम्र में लगाए 51 पुश-अप्स, भीड़ रह गई दंग

73 वर्षीय तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने मदुरै में योग दिवस समारोह के दौरान 51 पुश-अप कर 10,000 से अधिक लोगों को चौंका दिया. पूर्व आईपीएस अधिकारी रवि ने एथलेटिक पोशाक में ऊर्जा और अनुशासन के साथ सत्र का नेतृत्व किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फिटनेस और अनुशासन का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने सबको हैरान कर दिया. मदुरै के वेलम्मल शैक्षणिक संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने लगातार 51 पुश-अप कर सभी को चौंका दिया. सुबह आयोजित इस योग सत्र में 10,000 से अधिक प्रतिभागियों की मौजूदगी में 73 वर्षीय राज्यपाल ने जोश और उत्साह से भरपूर प्रदर्शन किया.

आर.एन. रवि की ऊर्जा से लोग दंग

ट्रैकसूट और बनियान में सत्र में भाग लेते हुए रवि ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. पूर्व IPS अधिकारी होने के नाते उनकी अनुशासित दिनचर्या उनके प्रदर्शन में साफ झलकी. योग सत्र के बाद जब उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के पुश-अप करना शुरू किया, तो दर्शक दंग रह गए. कई छात्रों और लोगों ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या वो वाकई 73 साल के हैं? उनकी फुर्ती और ऊर्जा देखकर लोग उनकी उम्र पर यकीन नहीं कर पा रहे थे.

आर.एन. रवि ने लोगों को किया संबोधित

कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग के गहरे अर्थ पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नहीं, बल्कि यह मानसिक स्पष्टता, आत्म-जागरूकता, भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में एक मार्ग है. उन्होंने इसे भारत का विश्व को दिया गया अनमोल उपहार बताया. राज्यपाल ने यह भी बताया कि भारत के सुझाव पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया, जो ग्रीष्म संक्रांति से जुड़ा है. 

मदुरै का यह कार्यक्रम तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग आयोजनों का हिस्सा था. चेन्नई में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, गुडियाथम में पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और भाजपा नेता नमिता ने भी योग सत्र में हिस्सा लिया. वहीं, आईएनएस अड्यार के तट पर 500 जवानों ने सामूहिक योग कर इस दिन को और भी खास बना दिया.

calender
21 June 2025, 04:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag