score Card

तमिल पायलट की टूटी-फूटी हिंदी में घोषणा ने जीता दिल, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तमिल पायलट उड़ान के दौरान हिंदी में यात्रियों से संवाद करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तमिल पायलट उड़ान के दौरान हिंदी में यात्रियों से संवाद करते नजर आ रहे हैं. यह प्यारा और हल्का-फुल्का पल लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर तारीफों की बाढ़ आ गई है.

पायलट प्रदीप कृष्णन का वीडियो वायरल 

यह वीडियो इंडिगो एयरलाइंस के पायलट प्रदीप कृष्णन का है, जो पटना से चेन्नई की उड़ान के दौरान यात्रियों को हिंदी में संबोधित करते हैं. अपनी मातृभाषा तमिल से अलग भाषा में बात करते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि "सबका नमस्कार है. मेरी हिंदी बहुत सुंदर है. हम आज पटना से चेन्नई जाते हैं." उनकी यह कोशिश न केवल यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान ले आई, बल्कि नेटिज़न्स को भी काफी पसंद आई.

प्रदीप ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसमें उन्होंने तमिल में कैप्शन लिखा कि "हिंदी थेरियुम पो दा! ओलुंगा सीट बेल्ट पोडेगा?" जिसका मतलब है – "मुझे हिंदी आती है, अब ठीक से सीट बेल्ट बांध लीजिए."

यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं

उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि "अपनी मातृभाषा के अलावा किसी दूसरी भाषा में बोलने की कोशिश करने के लिए पूरे अंक!" वहीं एक अन्य ने कहा कि "यह वीडियो दर्शाता है कि विविधता में कितनी सुंदरता होती है."

एक यूजर ने भारत की भाषाई विविधता को लेकर लिखा कि "यह दृश्य भारत की खूबसूरती को दर्शाता है. अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और भाषा जैसे अलग-अलग मसालों को मिलाकर बना एक शानदार मिश्रण."

गौरतलब है कि प्रदीप न सिर्फ एक पेशेवर पायलट हैं, बल्कि एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8.82 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो अक्सर लोगों को हंसने और सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

calender
22 August 2025, 04:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag