लड़की को गोद में उठाकर KISS करने लगा लड़का, किसी ने फेंका चप्पल! देखिए वायरल वीडियो
कुछ दिन पहले वैलंटाइन वीक यानी प्रेम सप्ताह चल रहा था, जब प्रेमी जोड़े अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने में लगे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में 14-15 साल के तीन बच्चे, एक लड़का और दो लड़कियां, गली में एक-दूसरे से गले मिलते हुए प्यार का इजहार करते हैं.

कुछ दिन पहले वैलंटाइन वीक यानी प्रेम सप्ताह चल रहा था, जब प्रेमी जोड़े अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने में लगे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में 14-15 साल के तीन बच्चे, एक लड़का और दो लड़कियां, गली में एक-दूसरे से गले मिलते हुए प्यार का इजहार करते हैं. पहले बच्चे गले मिलते हैं, फिर लड़का एक लड़की को चूमता है और उसे गोद में उठा लेता है. इसके बाद कुछ और होता है, जो देखना दिलचस्प है.
पानी फेंका गया
यह देख पास के घर के एक व्यक्ति ने उन पर पानी फेंका और उन्हें भगा दिया. पानी फेंकने के बाद लड़कियां भाग जाती हैं. लड़का अपनी स्कूटी ले कर जा रहा था, तभी उस पर चप्पल आकर गिरती है. लड़का जल्दी से वहां से भाग जाता है.
यह कुत्ते या कुत्तिया नहीं है है तो इंसान ही हैं
बस हरकतें जानवरों वाली है pic.twitter.com/wbfOBQxaQG— Kikki Singh (@singh_kikki) February 14, 2025
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रियाएं
जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने इस पर अपनी राय दी. कुछ लोग बच्चों के इस व्यवहार को गलत मानते हुए कहते हैं कि उनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए था. वहीं, कुछ लोगों ने इसे समाज में अश्लीलता फैलाना बताया. कुछ लोगों ने बच्चों को ‘कुत्ता’ और ‘कुतिया’ जैसे शब्दों से संबोधित करने पर आपत्ति जताई. एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे युवाओं की स्थिति खराब हो रही है. वहीं एक और ने कहा कि यह समाज की संस्कृति के लिए खतरनाक संकेत है.


