score Card

कुछ इंच का फासला और बच गई महिला की जान! ढलान पर लुढ़का ट्रक, फिर जो चमत्कार हुआ...

केरल में एक महिला की जान उस वक्त चमत्कारिक रूप से बच गई जब एक ट्रक ढलान पर पीछे लुढ़कते हुए उसकी स्कूटी से टकरा गया. हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

केरल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज जा रही सड़क पर एक महिला की जान बड़ा हादसा होने के बावजूद चमत्कारिक रूप से बच गई. घटना उस समय हुई जब एक ईंटों से लदा ट्रक ढलान पर पीछे की ओर लुढ़कते हुए उसकी स्कूटी से टकरा गया. हादसा सुबह करीब 7:30 बजे पेरिंगालम टाउन और मेडिकल कॉलेज के बीच के सीडब्ल्यूआरडीएम (CWRDM) के पास के चढ़ाई वाले हिस्से पर हुआ.

महिला की पहचान ओझायडी निवासी अश्वथी के रूप में हुई है, जो अपनी लाल रंग की स्कूटी पर ट्रक के पीछे चल रही थीं. अचानक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और पीछे की ओर तेजी से लुढ़कने लगा. अश्वथी ने स्कूटी पीछे करने की कोशिश की, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी.

बाल-बाल बची महिला की जान

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ढलान पर रुका हुआ ट्रक अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगता है. अश्वथी ने जैसे ही स्थिति को समझा, उन्होंने स्कूटी पीछे करना चाहा, लेकिन ट्रक की रफ्तार ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया. ट्रक की टक्कर से वो सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया उनकी स्कूटी को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया.

चमत्कारिक रूप से ट्रक महिला को कुछ इंचों के फासले से नहीं कुचल पाया और वो एक ओर गिर पड़ीं. आसपास मौजूद लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही दौड़ लगा दी और तुरंत महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. सौभाग्यवश उन्हें केवल मामूली चोटें आई और उनकी हालत खतरे से बाहर है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और एक मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में ट्रक के ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक का तकनीकी परीक्षण कराया जा रहा है, जिससे साफ हो सके कि ब्रेक फेल होने के पीछे असली कारण क्या था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे दूसरा जीवन कह रहे हैं और अश्वथी की किस्मत पर हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मौत ने कुछ इंच की दूरी से महिला को छूकर निकलने की कोशिश की, लेकिन वे बच गईं.

ऐसे और भी मामले आए सामने

ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना पिछले साल तेलंगाना में हुई थी, जहां एक महिला रेलवे ट्रैक पर लेटी रही और एक मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. वीडियो में महिला को ट्रैक के बीच पूरी तरह स्थिर देखा गया और ट्रेन गुजरने के बावजूद उसे खरोंच तक नहीं आई. वहीं, 2023 में चीन के सिचुआन प्रांत के लिआंगशान क्षेत्र में एक कार्गो वाहन खाई में गिर गया और ड्राइवर के ऊपर आ गिरा, लेकिन वो व्यक्ति भी चमत्कारिक रूप से करीब सुरक्षित बच गया.

calender
16 May 2025, 08:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag