Video: बाथरूम में ले जाकर किंग कोबरा को नहलाने लगी महिला, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. अब हाल ही में एक ऐसा अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बिना किसी डर के एक खतरनाक कोबरा को नहला रहा है.

किसी-किसी को इस दुनिया में बेहद डर लगता है तो कोई किसी भी माहौल से घबराते नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. अब हाल ही में एक ऐसा अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बिना किसी डर के एक खतरनाक कोबरा को नहला रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल हो गया है.
देखें कोबरा को खुद नहलाने का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स बाथरूम में किंग कोबरा के साथ है. इसके बाद वो पास रखी बाल्टी से कोबरा को नहलाना भी शुरू कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स इस दौरान कोबरा को बार-बार अपने हाथों से छू रहा है. भारत के एक फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर ने एक्स पर ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इस शख्स को कहा है कि आप क्यों आग से खेल रहे हो.
Bathing a king cobra😳
Snakes have skin to protect & keep them clean, which they shed periodically.
So what’s the need for playing with fire? pic.twitter.com/rcd6SNB4Od— Susanta Nanda (@susantananda3) October 17, 2023
फॉरेस्ट ऑफिसर सुसांता नंदा ने एक्स पर लिखा, किंग कोबरा को नहलाना... सांपों के पास अपनी सुरक्षा और खुद को साफ रखने के लिए त्वचा होती है, जिसे वो समय-समय पर छोड़ते रहते हैं, तो फिर आग से खेलने की क्या जरूरत है?
वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद इसको अब तक18,000 से ज्यादा लोगों ने देख चुके है. कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


