दान-पेटी से पैसे चोरी करता चोर कैमरे में कैद, वीडियो देख लोग हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक मंदिर के दान पेटी से पैसे चुराने वाला चोर CCTV कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चोर की हरकतें साफ दिख रही हैं. अमरोहा पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी है, साथ ही कहा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक मंदिर से दान-पेटी में रखे पैसे चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चोर की करतूत साफ दिखाई दे रही है. अमरोहा पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है और कहा कि शीघ्र ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.

मंदिर में चोरी करता कैमरे में कैद चोर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मंदिर के अंदर घुसकर दान-पेटी को जमीन पर रखता है और लोहे की रॉड से उसका ताला तोड़ता है. इसके बाद वह दान-पेटी में रखे पैसे निकालकर अपनी जेब में रख लेता है. चोर ने अपने हाथों में ग्लव्स पहन रखे थे ताकि उसके निशान न पड़ें, लेकिन उसने अपना चेहरा ढका नहीं था और शायद कैमरे का अंदाजा नहीं था.

वायरल वीडियो और सोशल मीडिया का रिएक्शन

यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh अकाउंट से पोस्ट किया गया था. वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया कि यह घटना अमरोहा, उत्तर प्रदेश की है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया.

पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

अमरोहा पुलिस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा,"प्रकरण के सम्बंध में थाना अमरोहा देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया है. शीघ्र घटना का अनावरण किया जायेगा. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है. कानून एंव शांति व्यवस्था सामान्य है."
पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag