फ्लाइट में 11A सीट के लिए हो रही है लड़ाई? जानें क्या है वायरल Video की सच्चाई
Air India viral clip: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री लकी 11A सीट को लेकर आपस में भिड़ गए. लेकिन क्या यह वीडियो असली है? इसकी पड़ताल करने पर सामने आई सच्चाई इससे बिल्कुल अलग पाई गई.

Air India viral clip: एयर इंडिया की फ्लाइट में 11A सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लोग उस लकी सीट के लिए आपस में भिड़ गए, जिस पर बैठने वाले यात्री की अहमदाबाद एयर क्रैश में जान बच गई थी. क्रैश के बाद 11A सीट की बुकिंग में अचानक इजाफा हुआ है, जिससे इस वीडियो को और भी सनसनीखेज बना दिया गया है.
हालांकि, जब इस वायरल क्लिप की जांच की गई तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. वायरल हो रही क्लिप दरअसल एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. इस रिपोर्ट में हम आपको इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल क्लिप में कुछ यात्री फ्लाइट के अंदर मराठी भाषा में बहस करते नजर आ रहे हैं. फ्लाइट अटेंडेंट्स बीच-बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह दावा किया गया कि यह झगड़ा 11A सीट को लेकर हो रहा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि सोशल मीडिया पर जो क्लिप वायरल हो रही है, वह असल वीडियो का छोटा और एडिटेड हिस्सा है.
A fight breaks out on Air India flight with multiple passengers wanting to sit on Seat 11 A.
— tic toc (@TicTocTick) June 18, 2025
This is the lucky seat where the lone surviving passenger sat on an ill fated Air India flight where 250 perished.
pic.twitter.com/R7KeS2dm4o
असली वीडियो कहां से आया?
यह वीडियो सबसे पहले चार दिन पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल @flyhighinstitutenagpur द्वारा पोस्ट किया गया था. यह पेज Fly High Institute, Nagpur का आधिकारिक अकाउंट है, जो इंटरनेट पर अपने मजाकिया और स्क्रिप्टेड कंटेंट के लिए जाना जाता है. इस पेज के अन्य वीडियोज में राखी सावंत और दीपक कलाल जैसे इंटरनेट स्टार्स भी नजर आ चुके हैं.
वीडियो के पीछे की असली कहानी
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो एक तीन हिस्सों की कॉमिक वीडियो सीरीज़ का तीसरा भाग है. इस कहानी में एक जादूगर फ्लाइट में अपने जादू दिखाने लगता है और हवा में अचानक एक कबूतर प्रकट कर देता है. बगल में बैठी महिला इस पर नाराज हो जाती है और दोनों के बीच बहस हो जाती है. यानी यह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया वीडियो है.
कैसे शुरू हुई 11A सीट की 'लकी' थ्योरी?
12 जून को एयर इंडिया की एक लंदन-बाउंड फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस भयावह हादसे में 270 यात्रियों, क्रू मेंबर्स और स्थानीय निवासियों की मौत हो गई थी. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि फ्लाइट में बैठा एकमात्र यात्री, जो 11A सीट पर बैठा था, इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस सीट को लकी सीट घोषित कर दिया गया, और तभी से इसकी बुकिंग्स में उछाल देखा जा रहा है.


