Ad Banner

Vegetarian City: यहां नॉनवेज खाना तो दूर, रखना भी जुर्म है – जानिए पालिताना का सच

गुजरात का एक अनोखा शहर ऐसा है जहां नॉनवेज पूरी तरह से बैन है. इस शहर में मांस बेचना, खाना या घर में रखना भी मना है. इसे दुनिया का इकलौता 100% वेजिटेरियन शहर माना जाता है. यहां तक कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी शाकाहारी जीवन अपनाते हैं. यह नियम सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि स्थानीय कानून और सामाजिक सहमति का हिस्सा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गुजरात का एक शहर ऐसा है जो पूरी तरह से शाकाहारी है और दुनिया में अपनी तरह का अकेला उदाहरण माना जाता है.इस शहर का नाम पालिताना है, जो भावनगर जिले में स्थित है.पालिताना में न सिर्फ मांस खाना बल्कि मांस बेचना और रखना भी सख्त मना है.यहां के लोग, चाहे किसी भी धर्म या समुदाय से हों, शुद्ध शाकाहारी जीवन जीते हैं.यहां तक कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी स्थानीय नियमों का सम्मान करते हुए मांसाहारी भोजन नहीं करते.2014 में पालिताना को "मांस मुक्त क्षेत्र" घोषित किया गया था, जब जैन साधुओं ने मांस के खिलाफ भूख हड़ताल की थी.इसके बाद सरकार ने यहां जानवरों की हत्या और मांस बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी.पालिताना धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है, जहां 800 से अधिक मंदिर स्थित हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag