score Card

Video: बर्फबारी में फिसलकर खाई में गिरा ऑटो, बाल-बाल बचा ड्राइवर, हिमाचल में लगातार हो रहा Snowfall

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मालवाहक ऑटो ढलान से पीछे की ओर फिसलते हुए खाई में जा गिरा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. इससे राज्य में मौसम बदल गया है. भारी बर्फबारी के बीच हिमाचल में पर्यटकों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल घाटी में बीते रोज से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे कई फुट तक बर्फ जमा हो चुकी है. बर्फबारी के चलते अटल-टनल को आवाजाही के लिए बंद किया गया है. इसलिए सभी गाड़ियों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते यहां पर हर ओर बर्फ जम चुकी है.

बर्फ से फिसलकर खाई में गिरा ऑटो

बर्फबारी के चलते बीती रात को पुलिस द्वारा सोलंगनाला से गाड़ियों को निकाला गया. इसी दौरान एक मालवाहक ऑटो बर्फ पर फिसल गया और  खाई में जा गिरा. गनीमत ये रही कि इस दौरान ड्राइवर ने पहले ही बाहर छलांग लगा दी और ऑटो फिसलते हुए खाई में गिर गया. अगर ड्राइवर ने समय से छलांग न लगाई होती तो बात उसकी जान पर भी बन सकती थी. वीडियो सचिन गुप्ता नाम के सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है. 4 मुख्य रोड सहित कुल 23 रोड ब्लॉक हैं. 51 प्वाइंट पर इलेक्ट्रिसिटी प्रभावित है. क्रिसमस के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मनाली हाउसफुल होता जा रहा है.

पिकअप से टकराई थी बस

इससे पहले नारकंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, भारी बर्फबारी के बीच HRTC की एक बस बर्फ पर फिसलने लगी. ड्राइवर ने बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन ढलान पर होने के कारण बस फिसलती चली गई और एक पिकअप में जाकर टकरा गई. इससे बस में बैठे यात्रियों की सांसे थम गईं. हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अगर सामने पिकअप न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

बर्फबारी से बढ़ी सड़कों पर फिसलन

बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जम गई है. जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में इस मौसम में हादसा होने का डर बना हुआ है. जिस कारण पुलिस प्रशासन द्वारा भी सैलानियों और लोगों से ये अपील की जा रही है कि वो बारिश और बर्फबारी को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें. वहीं, लाहौल घाटी, अटल टनल और सोलंगनाला समेत मनाली के कई हिस्सों में कई-कई फुट तक बर्फ जमा हो गई है. लाहौल घाटी में करीब 6 फुट, अटल टनल में करीब 4 फुट और सोलंगनाला में भी करीब 2 फुट बर्फ जमा हो गई है. जिससे जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है.

calender
28 December 2024, 01:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag