score Card

सांप-नेवले की खतरनाक लड़ाई का Video वायरल, देखिए किसकी होगी जीत

सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में कई रोचक किस्से और कहानियां है. यह एक ऐसी जोड़ी है, जो अक्सर अद्भुत रूप से मुकाबला करती है. सोशल मीडिया पर भी इनकी लड़ाई की वीडियो खूब वायरल होती है. इस बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें सांप और नेवले को जबरदस्त तरीके से लड़ते हुए देखा जा सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सांप और नेवले को एक दूसरे का जानी दुश्मन माना जाता है. इन दोनों की दुश्मनी सदियों से चली आ रही है. इस दुश्मनी का कारण यह है कि नेवला सांपों को अपना भोजन मानता है, और वही सांप नेवला को एक बड़ा खतरा मानता है. यही वजह है कि जब ये एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं तो भयंकर युद्ध करने लगते हैं. इन दोनों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होता है जिसको देखने के लिए कई बार लोगों की भीड़ भी देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांप और नेवले की बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है.

बता दें कि ये वीडियो किसी घर के बाहर का लग रहा है लेकिन कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो में देख सकते हैं कि नेवला और सांप खतरनाक तरीके से एक दूसरे पर वार कर सकते हैं. इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, 'क्या लगता है कौन जीतेगा.'

नेवले- सांप की लड़ाई का Video वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि, नेवला उच्छल-उच्छल कर सांप पर वार पर वार कर रहा है. वही सांप भी खुद को बचाते हुए उस पर वार कर रहा है. यह वीडियो केवल 29 सेकंड का है जिसे अब तक 137 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

सांप और नेवले की लड़ाई वाली वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है, जीतने का तो छोड़ो सांप तो अपनी जान बचाने में लगा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, नेवला ही जीतेगा. बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने नेवले को जीतने की बात कही है.

calender
07 March 2025, 01:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag