score Card

Video: बाहुबली इन रियल लाइफ! शख्स ने कंधे पर बाइक उठाकर पार किया रेलवे बैरियर

Baahubali Biker: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे फाटक बंद होने पर इंतजार करने के बजाय अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर ट्रैक पार करता नजर आ रहा है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Baahubali Biker: सोशल मीडिया पर एक बाइकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स रेलवे फाटक के बंद होने पर इंतजार करने के बजाय अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर ट्रैक पार करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. यह घटना रेलवे नियमों का सीधा उल्लंघन है और इस पर नेटिजन्स के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक बंद है और अन्य लोग धैर्यपूर्वक इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक शख्स जल्दबाजी में जोखिम उठाते हुए अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर रेलवे ट्रैक पार करने लगता है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह जाते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस चौंकाने वाले वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "बंद फाटक को पार करने के लिए बंदे ने बाइक कंधे पर उठा ली." कुछ ही सेकंड का यह वीडियो अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.

नेटिजन्स ने दिए मिले-जुले रिएक्शन

शख्स की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां कुछ लोग इसे अद्भुत ताकत का प्रदर्शन मान रहे हैं, वहीं अधिकांश यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, "ठीक है, ताकत का प्रदर्शन किया, पर मैं पूछना चाहता हूं कि इसकी जरूरत ही क्या थी?" दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "इसे बाहुबली के डायरेक्टर ढूंढ रहे हैं!" वहीं, एक अन्य यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा, "ऐसी ही बेवकूफी की वजह से लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं."

calender
08 March 2025, 03:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag