score Card

Video: फ्लाइट पर महिला ने उतारे कपड़े, फिर 25 मिनट तक किया हंगामा; विमान को लौटाना पड़ा वापस

अमेरिका में फ्लाइट में एक महिला ने उड़ान के दौरान कपड़े उतारकर 25 मिनट तक जोर-जोर से चिल्लाते हुए विमान के गलियारे में दौड़ती रही, जिससे विमान को वापस ह्यूस्टन के गेट पर लौटना पड़ा. महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, एयरलाइन ने यात्रियों से हुई देरी के लिए माफी भी मांगी.

अमेरिका में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है, जब एक महिला ने उड़ान के दौरान ना सिर्फ कपड़े उतारे, बल्कि 25 मिनट तक जोर-जोर से चिल्लाते हुए विमान के गलियारे में इधर-उधर दौड़ती रही. इस असामान्य घटना के कारण विमान को अपनी उड़ान रद्द कर वापस अपने गेट पर लौटना पड़ा. ये घटना दक्षिण-पश्चिम एयरलाइंस (Southwest Airlines) के फ्लाइट 733 में हुई, जो ह्यूस्टन, टेक्सस से फीनिक्स, एरिजोना के लिए उड़ान भर रही.

वीडियो में महिला को चिल्लाते हुए और कपड़े उतारते हुए देखा गया, जिससे दूसरे यात्री हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

महिला यात्री का बयान

एक महिला यात्री ने इस घटना को 'चौंकाने वाली' बताया. उन्होंने कहा कि ये सभी के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित था. महिला ने आगे बताया कि वो कूदते हुए चिल्ला रही थी और ये साफ था कि वो मानसिक टूटन से गुजर रही थी. एक अन्य यात्री ने कहा कि वो हमारी तरफ मुड़ी और अपने सारे कपड़े उतार दिए. ये घटना कुछ ही समय बाद घटी, जब विमान ने ह्यूस्टन के विलियम पी. होबी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उसे फीनिक्स के लिए रवाना किया गया था.

हवाई जहाज की वापसी और महिला की गिरफ्तारी

यात्री के अनुसार, विमान के ह्यूस्टन लौटने पर एक कर्मचारी ने महिला को कंबल से ढकने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे हटा दिया. अधिकारियों ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया और फिर मेडिकल जांच के लिए ह्यूस्टन के हैरिस हेल्थ बेन टाउब अस्पताल के न्यूरो साइकियाट्रिक सेंटर भेजा गया. पुलिस ने कहा कि महिला के व्यवहार के कारण उसे कोई आरोप नहीं लगाया गया.

दक्षिण-पश्चिम एयरलाइंस की प्रतिक्रिया

गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम एयरलाइंस ने बयान जारी किया कि फ्लाइट 733 को 'एक ग्राहक स्थिति' के कारण गेट पर वापस लाया गया था. एयरलाइन ने कहा कि हमारी टीमों ने फ्लाइट में सवार यात्रियों से उनकी यात्रा में हुई देरी के लिए माफी मांगी है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया में भी एक समान घटना घटी थी, जब एक आदमी निर्वस्त्र होकर विमान के केबिन में दौड़ने लगा. 

calender
07 March 2025, 05:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag