score Card

Video: 'खुदा मेहरबान तो गधा भी पहलवान! देहाती दूल्हे को मिली अप्सरा जैसी दुल्हन... X यूजर्स बोले – 'भाई, कहां अगरबत्ती लगाई थी?'

'जब ऊपर वाला देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है!' सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुंवारे जल-भुनकर रह जा रहे हैं! एक साधारण से दूल्हे को अप्सरा जैसी दुल्हन मिली, और लोग हैरान हैं कि 'आखिर भाई ने ऐसा कौन सा टोटका किया?' वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं – कोई इसे सच्चा प्यार बता रहा है, तो कोई सरकारी नौकरी का कमाल! आखिर माजरा क्या है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: कहते हैं कि तकदीर कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. खासकर जब बात शादी की हो, तो किस्मत कब कौन सा गुल खिला दे, ये कोई नहीं कह सकता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक देहाती अंदाज वाले दूल्हे को अप्सरा जैसी खूबसूरत दुल्हन मिली है. वीडियो देखकर लोग चौंक गए हैं और तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

दूल्हा देहाती, दुल्हन अप्सरा – आखिर माजरा क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साधारण से दिखने वाले दूल्हे के साथ एक बेहद खूबसूरत दुल्हन डांस कर रही है. इस जोड़ी को देखकर इंटरनेट पर लोग दंग रह गए हैं. कोई इसे प्यार का करिश्मा बता रहा है, तो कोई सरकारी नौकरी का कमाल. कुछ यूजर्स तो इस जोड़ी को देखकर सदमे में चले गए हैं और कह रहे हैं – 'हे भगवान, ये क्या हो रहा है दुनिया में?'

प्यार अंधा होता है या फिर कुछ और?

कहते हैं कि प्यार किसी भी शक्ल-सूरत या रंग-रूप का मोहताज नहीं होता, लेकिन इस वीडियो को देखकर कई लोग अपनी राय बदलने पर मजबूर हो गए हैं. जहां दूल्हे का रंग दबा हुआ और देहाती लुक में है, वहीं दुल्हन एकदम खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही है. इस बेमेल जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जल-भुनकर खाक हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी है.

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा – 'भाई, कहां अगरबत्ती जलाकर आया था? हमें भी बताओ!' एक और यूजर ने लिखा – 'खुदा जब मेहरबान होता है, तो गधा भी पहलवान बन जाता है!' वहीं, कुछ कुंवारे यूजर्स सदमे में आ गए और बोले – 'हे भगवान, और कितने बुरे दिन दिखाएगा?"

वीडियो ने मचाया धमाल, लोग हैरान!

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. कुछ लोग इसे सच्चे प्यार का उदाहरण बता रहे हैं, तो कुछ लोग मजेदार कमेंट्स करके इस जोड़ी पर चुटकी ले रहे हैं. अब भले ही ये जोड़ी कितनी भी अनोखी लगे, लेकिन एक बात तो तय है – प्यार में शक्ल-सूरत नहीं, बल्कि दिल देखा जाता है!

calender
27 February 2025, 07:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag