score Card

'एक ही सपना... विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब!', सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, जानें क्यों बनाए जा रहे मीम

Vishal Mega Mart security job: सोशल मीडिया पर इन दिनों विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब ट्रेंड कर रही है. एक्स से लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम तक इससे रिलेटिड मीम वायरल हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर ये ट्रेंड है क्या? आइए जानते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vishal Mega Mart security job: इंटरनेट की दुनिया में आजकल कुछ भी वायरल हो सकता है एक रील, एक मीम या फिर एक नौकरी! जी हां, आपने सही पढ़ा. इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही सपना हर किसी के दिल में पल रहा है "विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब!" इस ट्रेंड ने मीम प्रेमियों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और हर स्क्रॉल पर कोई न कोई इस 'जॉब ऑफ द ईयर' के पीछे भागता नजर आ रहा है.

जहां कुछ लोग इस मीम फेस्ट पर हंसी रोक नहीं पा रहे, वहीं बाकी लोग अब तक कंफ्यूज हैं कि आख़िर माजरा क्या है? तो चलिए, इस वायरल ट्रेंड की तह तक चलते हैं और जानते हैं कि क्यों पूरा इंटरनेट 'विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब' के पीछे पागल हो रहा है.

क्या है 'विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब' का ट्रेंड?

सोशल मीडिया की गलियों में घूमते हुए आपने जरूर देखा होगा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हर जगह सिर्फ एक ही मीम ट्रेंड कर रहा है "एक ही सपना, विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब!" लोग रील्स और फनी वीडियोज़ में खुद को इस नौकरी के लिए घोर तैयारी करते दिखा रहे हैं. कोई इम्तिहान में पास होने पर ढोल-नगाड़े बजा रहा है, तो कोई फेल होकर अपने सपनों की चिता जला रहा है.

क्यों वायरल हो रही है ये नौकरी?

इस मीम फेस्ट की शुरुआत तब हुई जब विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड्स का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे रील्स बना रहे थे. उसके बाद तो जैसे मीमबाजों को मौका मिल गया मजे लेने का! लोगों ने इस जॉब को इतना ग्लोरिफाई कर दिया कि अब ये नौकरी केवल एक यूनिफॉर्म और सैलरी से कहीं ज्यादा बन चुकी है अब ये समाज में प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गई है!

विशाल मेगा मार्ट के पूरे भारत में 645 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं. इनकी सिक्योरिटी गार्ड जॉब अब छोटे शहरों में "ड्रीम जॉब" बन गई है. घर के पास ऑफिस, रेगुलर टाइमिंग, और यूनिफॉर्म में इज्जत भई कौन नहीं चाहेगा ऐसी नौकरी? और जब से ये वायरल हुआ है, तब से इस जॉब के लिए कॉम्पिटिशन भी UPSC जैसा हो गया है.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इंटरनेट पर तो अब लोग इस जॉब को UPSC, JEE और NEET से भी ज़्यादा मुश्किल बता रहे हैं. "इस बार विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड की कटऑफ 99% गई है", "मम्मी कहती हैं बेटा कुछ भी बन जाना, विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड जरूर लगना!" ऐसे मीम्स की भरमार है. जहां एक ओर ये मीम्स लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहे हैं, वहीं ये बेरोजगारी और छोटे शहरों की हकीकत पर करारा व्यंग्य भी हैं.

असली जॉब से मीम तक का सफर

असल में, विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में सुविधाएं होने के साथ-साथ सोशल स्टेटस भी जुड़ गया है. लोग अब इसे एक सपना, एक लक्ष्य और एक संघर्ष की तरह दिखा रहे हैं और इंटरनेट इसे ट्रेंड बना चुका है! अब जब हर कोई इस नौकरी को लेकर सिरियस (या सैटायरिकली सिरियस) है, तो आप भी सोचिए क्या यही है आज की सबसे बड़ी चाह?

calender
18 May 2025, 11:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag