Viral video: ऑपरेशन थिएटर में कर रहा था गुटखा खाने का इंतजाम, देखिए वायरल वीडियो

Viral video: वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑपरेशन थिएटर जैसे दिखने वाले कमरे में एक मरीज गुटखा खाने की तैयारी कर रहा है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Viral video: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज को ऑपरेशन थिएटर में गुटखा खाने की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया है. 

में मरीज को ऑक्सीजन मास्क पहने हुए और उसकी उंगली पल्स ऑक्सीमीटर से जुड़ी हुई दिखाई दे रही है. उन्हें अपनी हथेली पर गुटखा रगड़ते हुए देखा जा सकता है जबकि दो नर्सें एक ऑपरेशन की तैयारी कर रही हैं. वीडियो शेयर करने वाले एक्स यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'कानपुर शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.'

 
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो में दिख रहा मरीज गुटखा खाने की तैयारी कर रहा है या नहीं, लेकिन वीडियो पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, 'वह सिर्फ अपनी रिवाइटल ले रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पूरा भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.'

जनवरी 2023 में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक इंडिगो यात्री एक फ्लाइट अटेंडेंट से विमान की खिड़की खोलने के लिए कह रहा था ताकि वह गुटखा थूक सके. वायरल वीडियो में शख्स को अपनी हथेली में कुछ रगड़ते और क्रू मेंबर को बुलाते हुए देखा जाता है, जिसमें वो कहता है कि 'माफ करें, खिड़की खोल देंगे प्लीज, गुटका थूकना है.' 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag