score Card

खेत में घुसा ऊंट तो मालिक ने काट डाला पैर, पुलिस ने भी की मजाकिया कार्रवाई

सोशल मीडिया पर ऊंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जोर-जोर से चिल्ला रहा है. साथ ही कुछ तस्वीरें भी हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि एक युवक ने उस ऊंट का पैर काटकर अलग कर दिया है. मालिक ने जब इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने एक रसूखदार शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने की बजाए नामालूम लोगों पर FIR दर्ज कर ली है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: जानवरों के साथ अत्याचार की कई ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो दिल को झकझोर देती हैं. ये ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी आय दिन देखने मिल जाता है. रूह कंपा देने वाले इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया आए दिन सामने आते रहते हैं. तब हैरानी और ज्यादा होने लगती है जब प्रशासन भी ठीक से कार्रवाई ना कर पाए. हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां पर एक शख्स ने ऊंट की टांग काट दी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

जंग न्यूज के मुताबिक सांघर पुलिस ने इस मामले में ऊंट का रसूखदार शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाय अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पाक मीडिया ने बताया कि सांघर के मंढ जमराव इलाके में एक एक ऊंट प्रभावशाली शख्स की खेती वाली जमीन में घुस गया था. जिसके बाद उस शख्स को गुस्सा आ गया और उसने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ऊंट को पकड़ लिया. बात यहीं तक नहीं रुकी बल्कि उस पर तेज धार हथियार से हमला. हम हमले में ऊंट का पार काट गया.

रोते हुए ऊंट की तस्वीर
रोते हुए ऊंट की तस्वीर

दूसरी तरफ ऊंट का मालिक सोमर भान कटा हुआ पैर लेकर प्रेस क्लब पहुंचा, यहां उसने विरोध करते हुए कहा कि तानाशाह ने उसकी जमीन से गुजरने के कारण बेजुबान ऊंट का पैर काट पूरी तरह अलग कर दिया. मालिक के विरोध के बाद मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने भी मीडिया का दबाव खत्म करने के लिए रसूखदार शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाय अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

इस घटना को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने घटना को कहा कि अगर ऊंट की उदास आवाज़ आपके ज़मीर को झकझोरने के लिए काफी नहीं है तो समझ लीजिए कि आपका ज़मीर मर चुका है. धिक्कार है उस जिसने खेत में खाने की तलाश में निकले ऊंट का पैर का डाला. एक यूजर ने लिखा,"इंसानियत हैवानियत से भी बदतर क्यों है? क्रूर शख्स असहाय ऊंट के पैर काट दिये, अल्लाह उन लोगों को सज़ा देता है जो ज़ालिम के अन्याय पर चुप रहते हैं. वक्त के जालिमों ने इस बेचारे ऊंट के पैर काट दिए हैं, उन पर खुदा का अजाब उतरेगा, लेकिन अपनी चुप्पी याद रखें."

calender
15 June 2024, 08:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag