'तुमको देख लेंगे', पत्रकार ने विकास कार्य को लेकर पूछा सवाल तो भड़क गए BJP नेता-VIDEO

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में चल रहे भाजपा के सदस्यता अभियान में एक पत्रकार द्वारा भाजपा नेता और राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से विकास कार्य को लेकर सवाल किए जाने पर मंत्री जी भड़क उठे. इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली. वहीं इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता पर निशाना साधा है.

JBT Desk
JBT Desk

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चल रहे भाजपा के सदस्यता अभियान से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी के इस अभियान की प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता और  राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक प्राइवेट निजी चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह पर सवाल पूछने के दौरान भड़क उठे. मामला इतना बढ़ गया कि मंत्री ने पत्रकार को देख लेने की धमकी तक दे दी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर में चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश के राज्य खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी पहुंचे थे. इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल-जवाब में मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक पत्रकार पर भड़क गए. पत्रकार ने जब उनसे विकास कार्य को लेकर सवा पूछा तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि ज्यादा सवाल मत पूछो नहीं तो अभी ठीक कर देंगे.

सपा ने साधा निशाना

इस बीच पूरे मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. सपा नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'गुस्साता वही है जो कुछ छुपाता है. यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार ने घोटाले से संबंधित सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुली धमकी तक दे डाली. पत्रकारों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार अत्यंत अशोभनीय हैं. सत्ता के मद में डूबे भाजपाई सच का सामना करने में असहज हैं. समय आने पर जनता-जनार्दन सभी घोटालों का समुचित जवाब देगी.'

 क्या था सवाल जो भड़क गए मंत्री?

दरअसल,  जब पत्रकार ने बीजेपी नेता गिरीश चंद्र यादव से सवाल किया कि जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं. इसी सवाल पर गिरीश चंद्र यादव भड़क गए और पत्रकार को धमका दिया. इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपको विकास कार्यों के बारे में बताना पड़ेगा तो मंत्री ने कहा कि बहुत विकास कराया है.

calender
04 September 2024, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!