score Card

पेंट हुई चोरी, तो बुला ली पुलिस...राजस्थान के जयपुर का मामला, Video हंसा-हंसाकर कर देगा लोटपोट

राजस्थान के जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, यहां एक युवक की पेंट चोरी हो जाती है, इसके बाद पुलिस को बुला लिया गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक पेंट चोरी को लेकर पुलिस के सामने बहस कर रहे हैं. बाद में पेंट मिल गई और चोरी करने वाले युवक को बिना किसी सजा के छोड़ दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, जयपुर में एक व्यक्ति की पेंट चोरी हो गई, जिसके बाद युवक ने पुलिस बुला ली. यह देख वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि, यह मामला जयपुर के किस इलाके का है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या है पूरा मामला?

जयपुर में एक जगह पर एक युवक की पेंट चोरी कर ली. यह देख व्यक्ति भड़क उठा और पुलिस को फोन कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे युवक अपनी पेंट की पहचान बता रहा है और दूसरा व्यक्ति जिसने पेंट को चुराया है. उसकी बात काटते नजर आ रहा है, वीडियो शूट कर रहा व्यक्ति इसका भरपूर आनंद ले रहा है.

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि दोनों युवकों के बीच बहस हो रही है और कांस्टेबल को बता रहे हैं कि पेंट कैसी है, उसका रंग क्या है, पेंट की स्थिति क्या है...नीली शर्ट वाला व्यक्ति कहता है कि ये बता कि ये पेंट तेरी है, इसका तेरे पास क्या सबूत है, इस पर व्यक्ति कहता है कि मैं ही सबूत हूं...यह बहस थोड़ी देर और चली. अंत में लाल शर्ट वाले व्यक्ति ने बैग खोला और उसमें से पेंट निकालकर दी. पुलिस ने भी युवक को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया.

धत्त तेरी की समय की बर्बादी हो गई

वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जले सिंह यादव नाम के यूजर्स ने लिखा है कि भाई का दर्द दिल से...बाबा ये मेहनत की कमाई की पेंट है इस पर पुरा हक उसका ही है जिसने अपने पसीने से धोइ है. नीरज शाही लिखते हैं...धत्त तेरी की समय की बर्बादी हो गई.
 

calender
15 March 2025, 02:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag