score Card

180 मीटर के लिए ओला बाइक बुक कर भागी महिला, वजह जानकर लोग रह गए हैरान

गली के कुत्तों से बचने के लिए महज 180 मीटर की दूरी तय करने को ओला बाइक बुक करने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख नेटिज़न्स हैरान भी हुए और जमकर हंसी भी आई. वहीं, कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोशल मीडिया पर एक अनोखी घटना ने यूज़र्स का ध्यान खींचा है, जिसमें एक महिला ने सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों से डरकर महज 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक कर ली. यह मज़ेदार वाकया बाइक राइडर ने खुद रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

मंज़िल मात्र 180 मीटर की दूरी पर

वीडियो की शुरुआत में महिला राइडर को OTP बताती है, जिसके बाद बाइक चालक जब मैप देखता है तो चौंक जाता है. वह पूछता है कि क्या आपने सही लोकेशन डाली है? महिला शांत भाव से जवाब देती है कि लोकेशन बिल्कुल सही है. उसकी मंज़िल मात्र 180 मीटर की दूरी पर थी.

राइडर के पूछने पर महिला बताती है कि वह सड़क पर मौजूद कुत्तों से डरती है और अकेले चलने में असहज महसूस करती है. इसलिए उसने ₹19 की एक छोटी सी राइड बुक करना बेहतर समझा. इस पूरे घटनाक्रम में महिला का आत्मविश्वास और सहजता देखने लायक है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूज़र्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए और इमोजी से अपनी हंसी जाहिर की. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि दोगेश भाई का खौफ अभी भी ज़िंदा है. वहीं कई लोगों ने वीडियो में किसी भी कुत्ते के नज़र न आने पर सवाल उठाया कि एक भी कुत्ता तो नहीं दिखा. 

कुछ लोगों ने इस घटना को “टेकोलोजिया” कहकर टेक्नोलॉजी के मज़ेदार इस्तेमाल की मिसाल बताया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन और इंसानी व्यवहार के अनोखे उदाहरण के रूप में देख रहे हैं.

calender
05 June 2025, 06:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag