score Card

मजबूरी में भीख नहीं, हुनर का सहारा: बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन में गाना गाती महिला ने जीता सबका दिल

चलती ट्रेन में बच्चे को गोद में लेकर देशभक्ति गीत गाने वाली एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वह भीख मांगने के बजाय अपने हुनर से गुजारा कर रही है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.

अपनी और अपने बच्चे का पेट पालने के लिए इंसान को कई बार बेहद कठिन हालात से गुजरना पड़ता है. अगर महिला अकेली मां हो, तो संघर्ष और भी बढ़ जाता है. जिन महिलाओं के पास न घर होता है, न पक्का सहारा और न ही रोज का खाना, वे मजबूरी में किसी न किसी तरह अपने बच्चों का पेट भरने की कोशिश करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक मां का वीडियो लोगों का दिल छू रहा है.

इस वायरल वीडियो में एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए चलती ट्रेन में गाना गाती नजर आती है. वह यात्रियों से भीख नहीं मांग रही, बल्कि अपनी आवाज और हुनर के जरिए मदद की अपील कर रही है. महिला हाथ में पत्थर लेकर ताल बनाती है और देशभक्ति गीत गाकर लोगों का ध्यान खींचती है. उसकी आवाज में दर्द भी है और उम्मीद भी, जो सीधे दिल तक पहुंचती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के स्लीपर कोच में कुछ यात्री बैठे हैं, कुछ आराम कर रहे हैं और उसी बीच महिला पूरे आत्मविश्वास के साथ गाना गा रही है. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने महिला के इस अनोखे टैलेंट को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अब हर जगह उसी महिला की आवाज की चर्चा हो रही है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर pavanshukla_740 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 96 लाख बार देखा जा चुका है। लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया और भावुक प्रतिक्रियाएं दीं. कई यूजर्स ने कहा कि हालात अगर साथ देते, तो ऐसी शानदार आवाज वाली महिला को ट्रेन में गाना नहीं पड़ता.

कुछ लोगों ने महिला की मेहनत की तारीफ की और कहा कि वह गलत रास्ता अपनाने के बजाय ईमानदारी से जीने की कोशिश कर रही है. वहीं, कुछ यूजर्स ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए उसे काम देने की पेशकश भी की. यह वीडियो न सिर्फ एक मां के संघर्ष की कहानी कहता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कठिन हालात में भी मेहनत और आत्मसम्मान सबसे बड़ी ताकत होते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag