America: एलन मस्क की बढ़ सकती है मुश्किलें, 2018 में किए गए ट्वीट को लेकर चलेगा धोखाधड़ी का केस

दुनिया के अरबपति में से एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क धोखाधड़ी का केस चलेगा। मस्क अपने किए गए ट्वीट को लेकर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क के खिलाफ मंगलवार यानी 17 जनवरी को उनके ही एक ट्वीट को लेकर कोर्ट में सुनाई होगी। बता दें कि जिस ट्वीट को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है वह ट्वीट मस्क ने साल 2018 में किया था।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दुनिया के अरबपति में से एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क धोखाधड़ी का केस चलेगा। मस्क अपने किए गए ट्वीट को लेकर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क के खिलाफ मंगलवार यानी 17 जनवरी को उनके ही एक ट्वीट को लेकर कोर्ट में सुनाई होगी। बता दें कि जिस ट्वीट को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है वह ट्वीट मस्क ने साल 2018 में किया था।

दरअसल, एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को प्राइवेट कंपनी घोषित करने को लेकर एक ट्वीट किया था। मस्क ने ट्वीट में कहा था कि फिलहाल उनके पास इतनी फंडिंग है कि वे टेस्ला को प्राइवेट ले जा सकें। मस्क के इस ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था।

हालांकि, मस्क के इस ट्वीट को लेकर काफी सवाल भी खड़े किए गए थे। उस दौरान कुछ शेयरधारकों ने मस्क पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यह ट्वीट सिर्फ अपनी कंपनी के शेयरों के दाम बढ़ाने के लिए किया। इसके बाद अमेरिका के मार्केट रेगुलेटर- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने एलन मस्क से टेस्ला बोर्ड के चेयरमैन पद को छोड़ने का आदेश दिया था। साथ ही दो करोड़ डॉलर का जुर्माना भी भरने के लिए कहा था।

अमेरिकी बाजार नियामक के इस आदेश के खिलाफ एलन मस्क कोर्ट गए थे। मस्क के वकीलों ने कुछ समय पहले मांग की थी कि इसकी सुनवाई सैन फ्रैंसिस्को के बाहर होनी चाहिए। क्योंकि यहां पिछले साल मस्क ने ट्विटर को खरीदा है और कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। मस्क के वकीलों का कहना है कि मस्क के कुछ फैसलों के चलते उन्हें सैन फ्रैंसिस्को में निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा।

ज्ञात हो कि पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने बड़े स्तर पर कंपनी के करीब 7500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर में कई तरह के बदलावा किए है।

calender
14 January 2023, 01:27 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो