Brazil: पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन में मचाया हंगामा, पीएम मोदी ने जताई चिंता

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में जमकर उपद्रव मचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए ब्राजील सरकार को अपना समर्थन दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में जमकर उपद्रव मचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए ब्राजील सरकार को अपना समर्थन दिया है।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने ब्रासीलिया में नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ सड़कों पर जमकर प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने ब्राजील के इस हालात पर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को टैग करते हुए ट्वीट किया, "राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्र की संस्थाओं में दंगा, तोड़फोड़, इस हिसंक प्रदर्शन से चिंतित हूं। लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील की सरकार का अपना पूर्ण समर्थन देते हैं।"

दरअसल, पिछले साल अक्टूबर 2022 में हुए आम चुनावों में में बोल्सोनारो को हार गए थे, जबकि लूला डा सिल्वा के की वापमंथी पार्टी की जीत हुई थी। इसके बाद लूला डा सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति की शपथ ली। वहीं बोल्सोनारो के समर्थकों ने चुनावों के नतीजों को मामने से इनकार दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके बाद अब रविवार को यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।

अमेरिका ने भी इस घटना की निंदा की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा, "ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अमेरिका अपना पूरा समर्थन देता है। इसके साथ ही हम इस हमले की निंदा करते हैं।"

calender
09 January 2023, 02:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो