Britain: Rishi Sunak को पीएम की दौड़ में पिछड़ता देख अनिवासी भारतीयों ने शुरू किया यह अभियान

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पिछड़ता देख अनिवासी भारतीयों ने उनकी जीत के लिए एक विशेष अभियान चलाना शुरू किया है। सुनक को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन, पूजन किया जा रहा है। इस दौरान ब्रिटेन के हिंदू संगठन रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन ने ऋषि सुनक को समर्थन देने की घोषणा की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पिछड़ता देख अनिवासी भारतीयों ने उनकी जीत के लिए एक विशेष अभियान चलाना शुरू किया है। सुनक को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन, पूजन किया जा रहा है। इस दौरान ब्रिटेन के हिंदू संगठन रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन ने ऋषि सुनक को समर्थन देने की घोषणा की है।

अब तक हुए दो जनमत सर्वेक्षणों में लिज ट्रस ने ऋषि सुनक पर बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में सुनक को पिछड़ता देख ब्रिटेन में रहने वाले अनिवासी भारतीय लोगों सुनक की जीत के लिए विशेष अभियान चला दिया है। सुनक की जीत के लिए हवन, पूजन आदि कराए जा रहे है। अनिवासी भारतीयों का मानना है कि उन्हें ऋषि सुनका पर पूरा भरोसा है और वे ब्रिटेन को वित्तीय संकट से बाहर निकालने में कामयाब होंगे। इसलिए उनकी जीत की कामना के लिए हवन कराए जा रहे है।

अनिवासी भारतीय का कहना है कि सुनक भारतीय हैं, इसलिए वे हवन व प्रार्थना नहीं कर रहे हैं, बल्कि सुनक प्रधानमंत्री पद के सक्षम प्रत्याशी हैं। इसलिए उनकी जीत की कामना में हवन पूजन किया जा रहा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने के लिए ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है। आगामी सितंबर महीने में पार्टी सदस्यों की अंतिम वोटिंग के बाद पीएम की घोषणा होगी।

इस दौरान रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन (आरएचसी) ने प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष शलभ कुमार ने कहा कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक को समर्थन देने का एलान किया गया है। क्योंकि सुनक संगठन से जुड़े लोगों के मूल्यों एवं सिद्धांतों का सम्मान करते हैं।

शलभ कुमार ने कहा कि आरएचसी सुनक का समर्थन केवल इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि वह हिंदू हैं, बल्कि इसलिए भी कर रहा है क्योंकि रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन की तरह सुनक हमारे मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान करते हैं।

calender
09 August 2022, 03:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो