दुनिया भर में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक महीनें में 35 प्रतिशत बढ़ी मौतों की संख्या

वैश्विक स्तर पर दो साल तक जानलेवा बने रहे कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। पिछले एक महीने में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस ने इस बारे में चेताया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

वैश्विक स्तर पर दो साल तक जानलेवा बने रहे कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। पिछले एक महीने में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस ने इस बारे में चेताया है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख घेब्रेयस ने कहा है कि हमें बीमारी खत्म होने की बात नहीं मान लेनी चाहिए। इसके विपरीत हर किसी को स्वयं और दूसरों के बचाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब कोरोना महामारी से थक गए है, लेकिन यह वायरस अभी नहीं थका है। अब भी कोरोना का ओमिक्रॉन प्रतिरूप सर्वाधिक सक्रिय प्रतिरूप बना हुआ है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने अपने संदेश में कहा है कि पिछले एक माह में 15 हजार लोगों ने कोरोना वायरस से जान गंवाई है। संक्रमण रोकने और लोगों की जान बचाने के सभी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मौत होना बर्दाश्त के बाहर है।

अब कोरोना को लेकर हम असहाय नहीं हैं। जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति टीका लगवाए और जरूरत पड़ने पर बूस्टर डोज भी लगवाएं। साथ ही मास्क पहनें और सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने निराश होकर कहा कि अस्पतालों की बढ़ती संख्या के बावजूद हम टीकों की असमान पहुंच के साथ नहीं रह सकते हैं।

calender
18 August 2022, 01:16 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो