Japan: मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए चेचक के टीके को मंजूरी

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए चेचक के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। चेचक के टीके को मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रभावी माना जा रहा है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए चेचक के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। चेचक के टीके को मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रभावी माना जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय की ओर से अनुमोदित चेचक के टीके को मंकीपॉक्स के खिलाफ 85 प्रतिशत प्रभावी माना गया है।

यह फैसला तब लिया गया, जब जापान ने जुलाई के अंत में अपने यहां पुरुषों में बीमारी के दो मामलों की पुष्टि की। दोनों ने विदेश की यात्रा की थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंकीपॉक्स के उपचार के लिए मंत्रालय टेकोविरिमैट नामक दवाई खोज रहा है, जो चेचक के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी के वैश्विक प्रकोप के बीच मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया था।

calender
03 August 2022, 08:39 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो