Operation Dost: 135 टन राहत सामग्री के साथ भारतीय सेना का एक और विमान तुर्की पहुंचा

तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप में अब तक 19000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप के बाद मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारतीय सेना भी लगातार राहत एंव बचाव में जुटी हुई है। भारत सरकार ऑपरेशन दोस्त के तहत राहत सामग्री भेज रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को भारत ने राहत सामग्री से भरा एक और विमान तुर्की भेजा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 9 फरवरी को छठा विमान तुर्की पहुंच गया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप में अब तक 19000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप के बाद मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारतीय सेना भी लगातार राहत एंव बचाव में जुटी हुई है। भारत सरकार ऑपरेशन दोस्त के तहत राहत सामग्री भेज रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को भारत ने राहत सामग्री से भरा एक और विमान तुर्की भेजा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 9 फरवरी को छठा विमान तुर्की पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के छठे विमान 5 C-17 IAF विमान में 250 से अधिक बचाव कर्मी, डॉग स्क्वाड, दवाई और 135 टन से अधिक राहत सामग्री के अलावा विशेष उपकरण तुर्की भेजे गए है। तुर्की में भूकंप के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। राहत एवं बचाव अभियान के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन दोस्त के तहत छठी फ्लाइट तुर्की पहुंच चुकी है और वहां लोगों की मदद की जा रही है।

इससे पहले एस जयशंकर ने ट्वीट कर फील्ड अस्पताल की कुछ तस्वीरें साझा की थी। जिनमें डॉक्टर्स घायल लोगों का इलाज करते दिख रहे थे। तुर्की के हटे में भारत का यह फील्ड अस्पताल घायलों का इलाज कर रहा है। एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्री ने एनडीआरएफ की तस्वीर शेयर कर लिखा, एनडीआरफ की टीम गजियांटेप में खोज और बचाव अभियान में जुटी है।

बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप की वजह से अब तक 19 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 65 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके है। वहीं अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag