score Card

Pakistan: पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 44 हुई, 150 से अधिक घायल

पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पेशावर पुलिस लाइन्स इलाके में स्थित मस्जिद में धमाके की आवाजें सुनी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया है। इस धमाके में मस्जिद की छत उड़ गई और धमाके में भारी नुकसान होने की संभावना है। फिलहाल, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आपात स्थिति लागू कर दी गई है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पेशावर पुलिस लाइन्स इलाके में स्थित मस्जिद में धमाके की आवाजें सुनी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया है। इस धमाके में मस्जिद की छत उड़ गई और धमाके में भारी नुकसान होने की संभावना है। फिलहाल, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आपात स्थिति लागू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बम धमाके में 44 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है। इनमें से कई लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस धमाके से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। इस घटना के बाद पाकिस्तान सेना पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशावर की पुलिस लाइंस स्थित मस्जिद में हुए धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। यह धमाका इतना भीषण था कि पुलिस लाइंस में मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके के बाद धूल और धुएं का गुबार देखा गया।

बता दें कि इससे पहले बीते साल दिसंबर में पाकिस्तान में आत्मघाती हमला हुआ था। यह हमला राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे।   

calender
30 January 2023, 02:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag