score Card

Pakistan: पाकिस्तानी करेंसी में गिरावट, एशिया में सबसे बुरा हाल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इतना कम हुआ पाक रूपया

आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान के हालात लगातार खराब होते जा रहे है। पड़ोसी देश के सामने हर दिन कोई न कोई मुसीबत सामने आ रही है। अब पाकिस्तानी करेंसी में भारी गिरावट देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रूपया लगातार नीचे गिर रहा है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रूपये ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को पाकिस्तानी करेंसी में सात रूपये की गिरावट दर्ज की गई है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान के हालात लगातार खराब होते जा रहे है। पड़ोसी देश के सामने हर दिन कोई न कोई मुसीबत सामने आ रही है। अब पाकिस्तानी करेंसी में भारी गिरावट देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रूपया लगातार नीचे गिर रहा है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रूपये ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को पाकिस्तानी करेंसी में सात रूपये की गिरावट दर्ज की गई है।

सोमवार को पाकिस्तानी करेंसी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की है। अब एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया गिरकर 269.63 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। इसके साथ ही यह एशिया में पाकिस्तान करेंसी का सबसे खराब प्रदर्शन है। पाकिस्तानी रूपये की गिरती कीमत के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साध रहे है और इसे लेकर हैशटेग भी चला रहे है।

दरअसल, पाक करेंसी में रिकॉर्ड गिरावट के पीछे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का पाकिस्तान सरकार से हाथ छोड़ना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, आईएमएफ ने पाकिस्तानी सरकार से अपना नियंत्रण समाप्त कर दिया है। साथ ही बाजार की शक्तियों को मुद्रा दर निर्धारित करने देने के लिए कहा है। जिस कारण पाकिस्तानी रूपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

ज्ञात हो कि पड़ोसी देश पिछले कई दिनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हालात इतने खराब हो गए है कि मुल्क की आवाम को रोटी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान की तुलना श्रीलंका करने लगे है। लोगों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की हालत श्रीलंका जैसी होती है तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं है।

calender
31 January 2023, 12:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag