Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई है। जबकि सात अन्य घायल हो गए है। पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच नेताओं के विस्फोट में मारे जाने के बाद पाकिस्तान में यह आत्मघाती हमला हुआ है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई है। जबकि सात अन्य घायल हो गए है। पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच नेताओं के विस्फोट में मारे जाने के बाद पाकिस्तान में यह आत्मघाती हमला हुआ है।

हाल ही में हुए पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत विस्फोट में टीटीपी के कमांडर उमर खालिद खुरासानी समेत चार कमांडरों और कुनार प्रांत में हुए एक विस्फोट में टीटीपी के खुफिया प्रमुख अब्दुल राशिद की मौत हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले की संभावना जताई जा रही थी।

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में मंगलवार को एक आत्मघाती हमले में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। हमले के लिए तिपहिया वाहन (रिक्शा) का इस्तेमाल किया गया। यह रिक्शा सीधे सेना के वाहन से टकरा गई। जिसके बाद भंयकर विस्फोट हो गया।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने इस धमाके की जानकारी दी। उत्तरी वजीरिस्तान का यह जिला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आता है। पाकिस्तानी सेना की सूचना इकाई, इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि सात घायलों में तीन सिपाही, दो नायक रैंक के जवान और दो आम नागरिक हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने इस आत्मघाती हमले की निंदा की है।

calender
09 August 2022, 04:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो