score Card

आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर कराची तक बिजली गुल

आर्थिक संकट झेल रही पाकिस्तान की दिक्कते रूकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों बिजली गुल रही। देश के 22 जिलों में बिजली का सफ्लाई रूक गई है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

आर्थिक संकट झेल रही पाकिस्तान की दिक्कते रूकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों बिजली गुल रही। देश के 22 जिलों में बिजली का सफ्लाई रूक गई है। पाकिस्तान इस समय अधेरे में डूब चुका है।

 

पाकिस्तान सरकार की और से ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के 22 जिलों सहति क्वेट, इस्लामाबाद  लाहौर और कराची और मुल्तान जैसे कई क्षेत्रों के शहरों बिजली की कटौती हुई है। लाहौर में मॉल रोड, कनाड रोल्ड और अन्य क्षेत्रों में लोग बिजजी कटौली के संकट से परेशान है। आधिकारियों ने कहा कि इस मामले की पूर्ण रूप से जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ट्रांसमिशन लाइनों में कुछ तकनीकी खराबी के चलते सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और राजधानी में बिजली गुल हो गई है।

 

पाकिस्तान इसी साल नया ऊर्जा प्लान लेकर आया है। पिछले साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़ा पावर कट हुआ था। जिससेस कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही थी।

Topics

calender
23 January 2023, 10:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag