PNR नंबर से खुद का टिकट बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें
PNR नंबर से खुद का टिकट बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें

ट्रेन की यात्रा करना हम सभी को अच्छा लगता है। ट्रेन में बैठकर सफर करने का अंदाज ही कुछ ऐसा होता है कि मानो हम भारत में बैठ कर पूरा देश घूम रहे हैं। यात्राएं दो प्रकार की होती हैं। जो कम दूरी वाली यात्रा होती है तब हम उसके लिए कोई टिकट बुक नहीं करते हैं जनरल टिकट लेकर यात्रा करते हैं। दूसरी यात्रा होती हैं जो लंबी दूरी की होती है। इस लंबी दूरी की यात्रा में हमें टिकट बुक करना आवश्यक होता है ताकि यात्रा में कोई परेशानी ना हो। जब यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं तो 10 अंकों का नंबर दिया जाता है जिसे हम पीएनआर (PNR) नंबर कहते हैं इसमें यात्री का नाम पता और उनकी जानकारी होती है इस पीएनआर नंबर से हम अपने बुकिंग का स्टेटस की जानकारी चेक कर सकते हैं।
READ MORE जनवरी 2022 में कर्मचारियों को (एचआरए) बढ़ने की मिली सौगात
इसके लिए कुछ प्राकिया है जो हमें करनी पड़ती है
सबसे पहले आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे आपको सामने ही (पीएनआर) लिखा हुआ दिखेगा। अब आपको उस (पीएनआर) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर (पीएनआर) नंबर डालना है। उसके नीचे कैफ्चा कोड का ऑप्शन आएगा उसको भर के आपको सबमिट कर देना है। फिर आपके स्टेटस की जानकारी आ जाएगी।


