नए साल पर भी नहीं कम हो रही महंगाई, अब CNG-PNG के बढ़े दाम

नए साल पर भी लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है साल के पहले जहां घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा हुआ है। बता दे, सीएनजी-पीएनजी के दाम फिलहाल गुजरात में बढ़ाए गए है। गुजरात गैस की तरफ से अब सीएनजी-पीएनजी के दामों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

Vishal Rana
Vishal Rana

नए साल पर भी लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है साल के पहले जहां घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा हुआ है। बता दे, सीएनजी-पीएनजी के दाम फिलहाल गुजरात में बढ़ाए गए है। गुजरात गैस की तरफ से अब सीएनजी-पीएनजी के दामों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद गुजरात में सीएमजी का दाम 78.52 रुपये प्रति किलो और पीएनजी का दाम 50.43 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात गैस इंडस्ट्री के दामों को घटाया गया है। अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली एनसीआर में भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) सीएनजी-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर सकती है।

दिल्ली के बाद मुंबई में भी सीएनजी-पीएनजी के दामों में इजाफा हो सकता है। बता दे, मुंबई महानगर में एमजीएल गैस के दामों में बढ़ोतरी करती है जानकारी के मुताबिक अब गुजरात में दाम बढ़ने के बाद दिल्ली और मुंबई की बारी है। पिछले साल भी सीएनजी और पीएन के दामों में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी।

दिल्ली एनसीआर में आईजीएल ने पिछले साल कई बार सीएनजी-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की थी। वहीं आम जनता को लग रहा था कि इस साल महंगाई से उनको थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन साल के पहले ही दिन घरेलू गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम जनता को बड़ा झटका दिया था वहीं अब सीएनजी-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी करके एक और बड़ा झटका जनता को लगने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें..............

थिएटर में स्नैक्स के रेट बढ़ाना थिएटर मालिकों का अधिकार-सुप्रीम कोर्ट

calender
04 January 2023, 03:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो