Toyota Kirloskar की थोक बिक्री जुलाई में हो रही सबसे अधिक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री 19,693 इकाई रही, जो किसी भी महीने के मुकाबले सबसे अधिक है। इस दौरान कंपनी की थोक बिक्री जुलाई 2021 में बेची गई 13,105 इकाइयों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री 19,693 इकाई रही, जो किसी भी महीने के मुकाबले सबसे अधिक है। इस दौरान कंपनी की थोक बिक्री जुलाई 2021 में बेची गई 13,105 इकाइयों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थी। टीकेएम के संयुक्त उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ‘‘जुलाई का महीना कंपनी के लिए अभूतपूर्व रहा।

बिक्री के साथ ही भारत में व्यापक विद्युतीकरण की दिशा में भी हमने मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन- अर्बन क्रूजर हाइराइडर का अनावरण किया।’’ एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,013 इकाई रह गई।

कंपनी ने बताया कि आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं से उत्पादन प्रभावित हुआ। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,225 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag