score Card

नवरात्रि पर सस्ता हुआ बाजार, जीएसटी सुधार से घर-घर तक राहत

नवरात्रि के पहले दिन से नई जीएसटी दरें लागू हो गईं। अब गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें सस्ती होंगी। पीएम मोदी ने दुकानदारों से ‘मेड इन इंडिया’ सामान बेचने की अपील की।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Business News: सरकार ने नवरात्रि की शुरुआत के साथ उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 22 सितंबर से 375 चीज़ों पर नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। इसमें ऑटोमोबाइल, मोबाइल फोन और टीवी जैसी चीज़ें शामिल हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ें भी अब पहले से सस्ती मिलेंगी। यह फैसला त्योहार के मौसम में उपभोक्ताओं के लिए राहत की सौगात माना जा रहा है।

4 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने यह सुधार मंज़ूर किया था। सरकार का कहना है कि इससे न केवल महंगाई पर काबू मिलेगा बल्कि उपभोक्ता खर्च भी बढ़ेगा। त्योहारों पर खरीदारी का माहौल बेहतर होगा। सरकार ने दावा किया कि इन सुधारों से बाजार में नई रौनक लौटेगी।

व्यापारियों को मिला सहारा

ईटानगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों और दुकानदारों से सीधी बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों की बिक्री बढ़ाएं ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। मोदी ने आश्वासन दिया कि जीएसटी सुधार से छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह अपील बाजार में देशी सामान को बढ़ावा देने की कोशिश है।

उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

नई दरों से टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू सामान की कीमतें घटेंगी। कार और बाइक खरीदना भी अब सस्ता हो गया है। त्योहारों पर शॉपिंग करने वालों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा। सरकार का मानना है कि जीएसटी में कटौती सीधे आम जनता की जिंदगी आसान करेगी।

बाजार में बढ़ेगी खरीदारी

त्योहारों के सीजन में यह कदम बाजार के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। कम कीमतों के चलते ग्राहक ज्यादा खरीदारी करेंगे। दुकानदारों को भी ज्यादा मुनाफा मिलेगा। सरकार को भरोसा है कि इससे जीडीपी में भी सुधार होगा।

विपक्ष का भी आया बयान

विपक्षी दलों ने कहा कि यह फैसला देर से लिया गया है। अगर सरकार पहले जीएसटी घटाती तो महंगाई का बोझ कम हो सकता था। हालांकि आम जनता इस राहत को अपने लिए एक तोहफ़ा मान रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर चुनावों पर भी दिख सकता है।

‘मेड इन इंडिया’ पर ज़ोर

पीएम मोदी ने दुकानदारों से खास अपील की कि वे विदेशी सामान की जगह भारतीय उत्पादों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जब लोग देशी सामान खरीदेंगे तो लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मोदी की इस अपील को व्यापारियों ने समर्थन दिया। अब त्योहारों पर ‘मेड इन इंडिया’ सामान की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

calender
22 September 2025, 06:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag