score Card

'दुनिया हमें डराती रहेगी, अगर हम नहीं जागे...', ट्रंप के टैरिफ पर जोमैटो CEO का तगड़ा रिएक्शन

अमेरिका की ओर से भारत पर 50% टैरिफ थोपे जाने के बाद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक भावुक लेकिन बेहद सटीक संदेश में देश को चेताया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत अब भी चुप रहा तो वैश्विक ताकतें बार-बार हमें दबाने की कोशिश करती रहेंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Deepinder Goyal On Trump Tariff: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक भावुक और तीखा संदेश शेयर करते हुए देश को आत्मनिर्भर और महाशक्ति बनने का आह्वान किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में साफ तौर पर कहा कि जब तक भारत तकनीक, रक्षा और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक वैश्विक ताकतें हमें दबाने की कोशिश करती रहेंगी.

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर गोयल ने जो लिखा, उसने हजारों भारतीयों की भावनाओं को झकझोर दिया. उनका यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाकर कुल शुल्क को 50% तक बढ़ा दिया.

'दुनिया हमें हमारी औकात याद दिलाती है'

दीपिंदर गोयल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हर कुछ सालों में, दुनिया हमें हमारी औकात याद दिलाती है. कभी कोई धमकी, तो कभी कोई टैरिफ. लेकिन संदेश एक ही होता है: अपनी औकात में रहो, इंडिया. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं हमें यह समझाने की कोशिश करती हैं कि भारत को सीमाओं में रहना चाहिए. पर अब समय है कि हम अपनी तकदीर खुद तय करें और हर क्षेत्र में सबसे आगे निकलें.

भारत को चाहिए 'बिना माफी के' महाशक्ति बनना

गोयल ने आगे लिखा कि जब तक हम अपनी तकदीर खुद नहीं लिखेंगे, तब तक वैश्विक शक्तियां हमें डराती रहेंगी. और इसका केवल एक ही उपाय है  हमें मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे 'बिना माफी मांगने वाली' महाशक्ति बनना होगा. अर्थव्यवस्था में, टेक्नोलॉजी में, रक्षा में और सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षा में. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है. उन्होंने भले ही ट्रंप का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन ‘धमकी’ और ‘टैरिफ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके उन्होंने अमेरिका के इस कदम की ओर इशारा किया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया भरपूर समर्थन

दीपिंदर गोयल के इस पोस्ट को हजारों लोगों ने समर्थन दिया. एक यूजर ने लिखा कि हमें इन घटनाओं से सबक लेना चाहिए. यह हमारे लिए एक वेक-अप कॉल है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए! हमारे पास महाशक्ति बनने के लिए सारे कच्चे माल मौजूद हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बिल्कुल सही बात कही है. इससे बेहतर समय नहीं हो सकता भारत के लिए हर सेक्टर में अपनी पूरी ताकत झोंकने का.

ट्रंप ने टैरिफ को बताया 'राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा'

गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए भारतीय आयात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया. व्हाइट हाउस की तरफ से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़ा कदम बताया गया, जिसमें कहा गया कि भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना अमेरिका के लिए “असामान्य और असाधारण खतरा” है.

calender
07 August 2025, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag