डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही Bitcoin की कीमत में उछाल, बना दिया नया रिकॉर्ड
Donald Trump: सोमवार को बिटकॉइन ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ वर्षों पहले बिटकॉइन को 'घोटाले' की संज्ञा दी थी, हाल के समय में उनके विचारों में बदलाव आया है. यह परिवर्तन दर्शाता है कि क्रिप्टोकरेंसी का प्रभाव अब राजनीतिक दृष्टिकोणों को भी प्रभावित करने लगा है.

Donald Trump Government: डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के साथ ही बिटकॉइन ने ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया. सोमवार को बिटकॉइन की कीमत 1.09 लाख डॉलर से अधिक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को नए प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.
पहले बताया था घोटाला, अब बदला रुख
आपको बता दें कि कुछ साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन को 'घोटाले' की तरह बताया था। लेकिन हाल के समय में उनके इस मुद्दे पर विचार बदले हैं. ट्रंप ने न केवल एक क्रिप्टोकरेंसी उद्यम शुरू किया है, बल्कि अमेरिका को 'दुनिया की क्रिप्टो राजधानी' बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का भी वादा किया है. उन्होंने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्रिप्टो-फ्रेंडली नीतियां लागू करने और एक 'क्रिप्टो जार' नियुक्त करने की योजना बनाई है.
दो साल में 20,000 डॉलर से 1.09 लाख डॉलर तक का सफर
वहीं आपको बता दें कि दो साल पहले बिटकॉइन की कीमत केवल 20,000 डॉलर थी. लेकिन ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने की खबर से क्रिप्टो बाजार में भारी उछाल आया. पिछले महीने बिटकॉइन पहली बार 1 लाख डॉलर के स्तर को पार कर गया था. हालांकि, थोड़ी गिरावट के बाद यह 90,000 डॉलर तक आ गया था. लेकिन ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले शुक्रवार को बिटकॉइन फिर से 5% उछाल के साथ 1.09 लाख डॉलर पर पहुंच गया.
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नई उम्मीदें
इसके अलावा आपको बता दें कि डिजिटल करेंसी में इस उछाल का मुख्य कारण क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को ट्रंप के क्रिप्टो-समर्थक नीतियों से उम्मीदें हैं. ट्रंप ने अमेरिका में क्रिप्टो भंडार बनाने और उद्योग के लिए सकारात्मक नियामक उपाय लागू करने का आश्वासन दिया है.


