score Card

Bank holiday today: आज कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें आपका शहर इस लिस्ट में तो नहीं

1 मई को लेबर डे और महाराष्ट्र दिवस के मौके पर देश के कुछ प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे, हालांकि डिजिटल सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक विज़िट से पहले अपने शहर की स्थिति जरूर जांच लें.

1 मई को देश के कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि आज लेबर डे और महाराष्ट्र दिवस मनाया जा रहा है. ये जानकारी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे शेड्यूल में दी गई है. हर साल 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी मई दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो दुनिया भर के श्रमिकों के योगदान और अधिकारों को सम्मान देने का दिन होता है. इसी के साथ, महाराष्ट्र दिवस भी 1 मई को ही मनाया जाता है. ये दिन 1960 में बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम के तहत महाराष्ट्र राज्य के गठन की स्मृति में मनाया जाता है, जब बॉम्बे राज्य से महाराष्ट्र को अलग किया गया था.

किन शहरों में बैंक आज बंद रहेंगे?

हालांकि, 1 मई को पूरे देश में बैंक हॉलिडे नहीं है, लेकिन कुछ प्रमुख शहरों में आज बैंक सेवाएं बंद रहेंगी. बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश व तेलंगाना), इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में आज बैंक बंद रहेंगे.

RBI की हॉलिडे कैटेगरी में कैसे तय होते हैं अवकाश?

भारतीय रिज़र्व बैंक तीन प्रकार की छुट्टियों के आधार पर बैंक हॉलिडे तय करता है:

  • रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) हॉलिडे

  • बैंकों के खातों की समापन तिथि की छुट्टी

  • नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां

इनमें से राज्य विशेष की छुट्टियां उनके स्थानीय, सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सवों के अनुसार निर्धारित की जाती हैं.

मई 2025 में कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

मई महीने में 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, जिसमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं. इसके अलावा, राज्यों में स्थानीय त्योहारों और आयोजनों के चलते अतिरिक्त छुट्टियां भी हो सकती हैं.

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और बैंक की वेबसाइटों के माध्यम से अपनी जरूरत की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिजिटल बैंकिंग के इस युग में अधिकांश आवश्यक सुविधाएं 24x7 उपलब्ध हैं. 

ऐसे में अगर आप आज बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने शहर की स्थिति जरूर जांच लें. डिजिटल बैंकिंग विकल्पों का उपयोग करें और बिना रुकावट अपने वित्तीय कामकाज को पूरा करें. समय रहते जानकारी होना ही समझदारी है. 

calender
01 May 2025, 12:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag