score Card

Bank Holiday: कल 14 जुलाई को बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? RBI की लिस्ट में देखें पूरा अपडेट

अगर आप सोमवार, 14 जुलाई को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले RBI की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कुछ राज्यों में त्योहारों और क्षेत्रीय अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे. जानिए किस-किस राज्य में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bank Holiday: अगर आप जुलाई में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. सोमवार, 14 जुलाई 2025 को मेघालय में प्रसिद्ध बेहदिनखलाम उत्सव के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, इस महीने उत्तराखंड, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे राज्यों में भी क्षेत्रीय छुट्टियों के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जुलाई हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इन तिथियों पर बैंक बंद रहने की अधिसूचना जारी की गई है.

ऐसे में अगर आप किसी जरूरी लेनदेन, चेक क्लीयरेंस या शाखा विजिट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि जुलाई 2025 में किन-किन तारीखों को और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप अपनी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतों को समय रहते निपटा सकें.

मेघालय में 14 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद

अगर आप मेघालय में रहते हैं या वहां बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हैं तो 14 जुलाई को बैंक जाने का प्लान टाल दीजिए. राज्य में इस दिन बेहदिनखलाम उत्सव मनाया जाएगा, जो पनार समुदाय का प्रमुख सांस्कृतिक त्योहार है. इसी के चलते राज्य भर के बैंक सोमवार को बंद रहेंगे.

यह बंदी RBI के अवकाश कैलेंडर में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत घोषित की गई है. इसका असर सिर्फ बैंक ब्रांचों पर ही नहीं, बल्कि चेक क्लीयरेंस जैसी सेवाओं पर भी पड़ेगा.

जुलाई 2025 के आगामी बैंक हॉलिडे लिस्ट

इस महीने जिन तारीखों को अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, उनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 14 जुलाई (सोमवार): बेहदिनखलाम उत्सव – मेघालय

  • 16 जुलाई (बुधवार): हरेला उत्सव – उत्तराखंड

  • 17 जुलाई (गुरुवार): यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि – मेघालय

  • 19 जुलाई (शनिवार): केर पूजा – त्रिपुरा

  • 20 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे भारत में

  • 26 जुलाई (शनिवार): चौथा शनिवार – पूरे भारत में

  • 27 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे भारत में

  • 28 जुलाई (सोमवार): द्रुकपा छे-झी – सिक्किम

अगर आप बैंक शाखा विजिट, चेक क्लियरेंस या सरकारी भुगतान जैसे किसी बैंकिंग काम के लिए योजना बना रहे हैं, तो RBI के अवकाश कैलेंडर की जांच करना न भूलें. विशेष रूप से मेघालय, उत्तराखंड, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे राज्यों के ग्राहक इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपनी बैंकिंग प्लानिंग करें. बैंक हॉलिडे की सही जानकारी रखें, समय बचाएं और अनावश्यक बैंक विजिट से बचें.

calender
13 July 2025, 02:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag