score Card

Bank Holidays: इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी चेक कर लें लिस्ट

जून 2025 में देशभर के बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी, जिनमें सप्ताहांत और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं. जरूरी बैंकिंग कार्य से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें, ताकि समय और मेहनत दोनों बचाए जा सकें.

अगर आप जून 2025 में बैंक से जुड़े जरुरी काम के लिए ब्रांच जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में भले ही ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन लोन, चेक क्लियरिंग, RTGS और कैश जमा जैसे कई काम आज भी सीधे ब्रांच जाकर ही निपटाए जा सकते हैं. ऐसे में अगर बैंक बंद मिला तो समय और मेहनत दोनों बेकार जाएंगे.

जून के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें 7 अवकाश नियमित शनिवार और रविवार को होंगे, जबकि बाकी 5 छुट्टियां क्षेत्रीय और धार्मिक त्योहारों के चलते रहेंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कब-कब बैंक बंद रहेंगे .

जून 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

1 जून (रविवार): देशभर में साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.

6 जून (ईद-उल-अजहा): इस दिन केरल में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे.

7 जून (बकरीद): इस दिन ज्यादातर राज्यों में बकरीद मनाई जाएगी, जिसके चलते लगभग सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.

8 जून (रविवार): पूरे भारत में रविवार का सार्वजनिक अवकाश.

11 जून (संत कबीर जयंती): हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में स्थानीय अवकाश, इन राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे.

14 जून (दूसरा शनिवार): देशभर में दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी.

15 जून (रविवार): फिर से साप्ताहिक अवकाश.

22 जून (रविवार): देशभर में सभी बैंक बंद.

27 जून (रथ यात्रा व कांग त्योहार): इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.

28 जून (चौथा शनिवार): पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

29 जून (रविवार): फिर एक बार साप्ताहिक छुट्टी.

30 जून (रेमना नी): मिजोरम में इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे.

ब्रांच जाने से पहले जरूर करें ये काम

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी कार्य करना है तो आप पहले स्थानीय अवकाश की लिस्ट चेक कर लें. RBI द्वारा तय किए गए छुट्टियों के ये दिन जोन के आधार पर तय होते हैं, इसलिए हर राज्य में सभी तारीखों पर बैंक बंद नहीं होते. इसके अलावा, आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करके कई जरूरी काम छुट्टियों में भी निपटा सकते हैं.

नोट: उपरोक्त सूची RBI की गाइडलाइन और राज्यों के छुट्टी कैलेंडर पर आधारित है. राज्य विशेष की छुट्टियों के अनुसार इसमें परिवर्तन संभव है.

calender
01 June 2025, 12:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag